Advertisement

शौहर आदिल खान संग उमरा के लिए जाएंगी राखी सावंत, मांगी है ये दुआ

निकाह के बाद राखी सावंत और आदिल दुर्रानी अपने नए सफर पर निकल पड़े हैं. फैंस ये जानने को बेकरार थे कि कपल अब हनीमून के लिए कहां जाने वाला है. अगर आप इन फैंस में से एक हैं, तो ये अपडेट आपके लिए है. राखी फिलहाल हनीमून पर नहीं जा रही हैं. वो हनीमून से पहले उमरा के लिए जाएंगी.

राखी सावंत, आदिल दुर्रानी राखी सावंत, आदिल दुर्रानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

राखी सावंत, आदिल दुर्रानी संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कभी इंकार और इकरार के बीच आदिल ने राखी के साथ निकाह की बात कबूल ली है. राखी को लेकर ये भी कहा गया कि उनका मिसकैरेज हुआ था. हालांकि, आदिल दुर्रानी और राखी सावंत ने ये क्लीयर कर दिया कि ये सारी खबरें अफवाह हैं. वहीं अब राखी सावंत ने आदिल संग उमरा जाने की ख्वाहिश जताई है. 

Advertisement

उमरा जाएंगी राखी सावंत 
निकाह के बाद राखी सावंत और आदिल दुर्रानी अपने नए सफर पर निकल पड़े हैं. फैंस ये जानने को बेकरार थे कि कपल अब हनीमून के लिए कहां जाने वाला है. अगर आप इन फैंस में से एक हैं, तो ये अपडेट आपके लिए है. एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने अपने हनीमून पर बात की. कपल का कहना है कि फिलहाल वो हनीमून पर नहीं जाएंगे. 

हनीमून से पहले राखी और आदिल उमरा के लिए जाने वाले हैं. इस पर बात करते हुए राखी कहती हैं, 'पहले तो उमरा के लिए जाएंगे. अगर वहां हमारा रिश्ता पक्का हो गया, तो दुनिया की कोई कायनात उसे तोड़ नहीं सकती. जिसे अल्लाह जोड़ता है, उसे कोई इंसान नहीं तोड़ सकता. मेरा रिश्ता इस बार जुड़ जाए और मेरा घर बस जाए बस. मुझे आप सबकी दुआओं की जरुरत है.'

Advertisement

हिजाब पहनकर मां से मिलने पहुंची राखी 
राखी सावंत की मां ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही हैं. इससे पहले उन्हें कैंसर था. इलाज के लिए राखी सावंत की मां को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. हाल ही में वो हिजाब पहनकर मां से मिलने हॉस्पिटल पहुंची. इस दौरान आदिल भी राखी के साथ नजर आए. हॉस्पिटल के बेड पर मां को बुरी हालत में देख कर राखी भावकु हो गईं. 

इससे पहले राखी ने ये भी कहा था कि मुकेश अंबानी उनकी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं. मुकेश अंबानी की वजह से राखी अपनी मां का इलाज करा पा रही हैं. इसके लिये राखी ने मुकेश अंबानी का शुक्रिया भी अदा किया था. 

उम्मीद करते हैं कि राखी इन सारी मुसीबतों से जल्द ही फ्री होकर उमराह के लिए जाएंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement