
राखी सावंत एंटरटेनमेंट की दुनिया वो नाम हैं, जो कभी भी कुछ भी कर सकती हैं. पिछले काफी समय से राखी सावंत की मैरिज लाइफ मिस्ट्री बनी हुई थी. पर बिग बॉस 15 में उन्होंने अपने पति रितेश को दुनिया से मिलवा कर सबके भ्रम तोड़ दिये. हालांकि, अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने और रितेश के रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है. ये दोस्ती है या प्यार वो राखी जानें, हम तो बस राखी-रितेश का मस्तीभरा वीडियो दिखा सकते हैं.
राखी ने शेयर किया रितेश का वीडियो
टीवी हो या सोशल मीडिया ड्रामा क्वीन राखी सावंत हर जगह अपना एंटरटेनमेंट जारी रखती हैं. हाल ही में राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर रितेश का ये मजेदार वीडियो शेयर किया. वीडियो में रितेश को पूल में मजे से डांस करता हुआ देखा जा सकता है. वीडियो में रितेश 'कच्चा बादाम' गाने पर अपनी डांस स्किल्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
Naagin 6 Reveiw: दुश्मनों से बचाने आ गई नागिन, पहला एपिसोड रहा हिट
वहीं दूसरी ओर राखी, रितेश की खुशी में खुश दिखाई दे रही हैं. रितेश को देखकर राखी काफी मजेदार एक्सप्रेशन दे रही हैं. रितेश को देख कर राखी तो एंटरटेन हों लीं. इसके बाद उन्होंने जनता को भी एंटरटेन करने की ठानी और फौरन वीडियो शेयर कर डाला. राखी के मजेदार वीडियो पर कई सारे कमेंट्स भी आने शुरू हो गये हैं.
क्या है राखी-रितेश के रिश्ते की सच्चाई?
बिग बॉस 15 में राखी और रितेश की जोड़ी देख कर ये समझ आ रहा था कि ड्रामा क्वीन अपने पति से काफी प्यार करती हैं. राखी ने शो में ये भी बताया कि उन्होंने ये शादी काफी मजबूरी में की है. बाहर आने के बाद कई बार रितेश-राखी को साथ देखा गया. वहीं रितेश का अभी उनकी पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ है. इसलिये जब तक तलाक नहीं होता है. राखी-रितेश की शादी वैलिड नहीं मानी जायेगी.
शादी की सच्चाई जो भी हो. पर सच ये है कि रितेश और राखी दोनों साथ में अच्छे और एंटरटेनिंग लगते हैं.