Advertisement

रितेश संग शादी से खुश नहीं Rakhi Sawant, बोलीं- मैनेज कर रही, वीकेंड का वार में होगा बड़ा खुलासा

बिग बॉस के अपकमिंग वीकेंड का वार में राखी और रितेश के रिश्ते का बड़ा राज खुलने वाला है. प्रोमो में राखी सावंत अपने पति रितेश के बारे में रश्मि देसाई से बात करती नजर आ रही हैं. राखी कह रही हैं- वो तो मेरे पास बैठता ही नहीं है. ये सोचकर कि कुछ बाहर निकल जाएगा.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • राखी ने उठाए रितेश पर सवाल
  • पति से नाराज हैं राखी सावंत

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने जब शादी की थी तब भी लोगों ने सवाल उठाए थे. अब जब राखी सावंत ने अपने पति को दुनिया के सामने ला खड़ा किया, तब भी इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया जा रहा है. लोगों को दोनों का रिश्ता फेक लगता है. अब लगे भी क्यों ना, जब राखी सावंत ही चौंकाने वाले स्टेटमेंट देंगी अपनी शादी के बारे में...फिर तो लोग भी कुछ कहेंगे, क्योंकि उनका काम है कहना.

Advertisement

राखी ने पति रितेश को लेकर किया बड़ा खुलासा

बिग बॉस के अपकमिंग वीकेंड का वार में राखी और रितेश के रिश्ते का बड़ा राज खुलने वाला है. प्रोमो में राखी सावंत अपने पति रितेश के बारे में रश्मि देसाई से बात करती नजर आ रही हैं. राखी कह रही हैं- वो तो मेरे पास बैठता ही नहीं है. ये सोचकर कि कुछ बाहर निकल जाएगा. इस पर रश्मि देसाई सवाल करती हैं- क्या फिर तूने ऐसे ही शादी कर ली. जवाब में राखी सावंत ने चौंकाने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं मैनेज कर रही हूं.

Anushka Sharma Virat Kohli Wedding Anniversary: अनुष्का ने शेयर की विराट संग क्रेजी फोटोज, भूलकर भी ना करें मिस
 

राखी बोलीं- रवीना जी एक नाम लेकर आई थीं. इसीलिए तो छुपकर बैठ रहा था, दो साल से बाहर नहीं आया था. इधर भी रखेगा और उधर भी रखेगा तो कैसे चलेगा. राखी की बातें सुनने के बाद रश्मि ने पूछा कि तुम बाहर जाकर भी बिग बॉस खेलोगी? जवाब में राखी ने कहा- मेरा बिग बॉस कभी खत्म ही नहीं होगा.

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal के वेडिंग कार्ड की पहली झलक, देखें कितना यूनीक है डिजाइन?
 

एक तरफ राखी और रितेश के बीच खटास देखने को मिल रही है. दूसरी ओर शुक्रवार के एपिसोड में दोनों को लवी डवी होते देखा गया था. राखी और रितेश ने घरवालों के सामने नेशनल टेलीविजन पर एक दूसरे को किस किया था. दोनों की ये रोमांटिक क्लिप वायरल हो रही है. देखना होगा बिग बॉस के इस सीजन के खत्म होने तक उनका रिश्ता किस मोड़ पर जा पहुंचता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement