Advertisement

लोगों की किस हरकत पर भड़कीं Rakhi Sawant? बोलीं 'कान के नीचे ऐसा तमाचा मारूंगी'

राखी कहती हैं 'दोस्तों सरप्राइज है... पहली बार मेहंदी लगवा रही हूं मैं...अफसाना और मेरी मेहंदी साथ साथ लग रही है देखो.' उनका ये वीड‍ियो देख कुछ लोगों ने उनसे उल्टा सवाल पूछ डाला 'पहली बार?' लोगों के इन सवालों पर राखी काफी भड़क गईं.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • राखी के मेहंदी वीड‍ियो पर यूजर्स ने एक्ट्रेस को किया ट्रोल
  • भड़कीं राखी ने यूजर्स को लगाई फटकार

राखी सावंत के लिए पिछले कुछ दिन बहुत दिल दुखाने वाले रहे. उन्होंने रितेश से अपने सेपरेशन की अनाउंसमेंट की थी जिसके बाद वे काफी रोईं. लेक‍िन राखी ने खुद को संभाला और वे अपनी दोस्त अफसाना खान की शादी में शरीक हुईं. अफसाना की मेहंदी फंक्शन में राखी ने अपने हाथों पर भी मेहंदी लगवाई. वीड‍ियो बनाते वक्त राखी ने कुछ ऐसा कह दिया कि कुछ लोग एक्ट्रेस पर हंसने लगे थे. अब राखी ने भी उन यूजर्स को करारा जवाब दिया है. 

Advertisement

किसने क्या कहा था?  

जिस वीड‍ियो पर लोगों ने राखी का मजाक बनाया था उसी से शुरुआत करते हैं. वीड‍ियो में राखी कहती हैं 'दोस्तों सरप्राइज है... पहली बार मेहंदी लगवा रही हूं मैं...अफसाना और मेरी मेहंदी साथ साथ लग रही है देखो.' उनका ये वीड‍ियो देख कुछ लोगों ने उनसे उल्टा सवाल पूछ डाला 'पहली बार?' एक यूजर ने लिखा 'पहली बार अपनी शादी में नहीं लगाया क्या?'. दूसरे ने लिखा 'तुम्हारे स्वयंवर में तुम्हारे भूत ने लगाई थी क्या मेहंदी?'. 

Afsana Khan wedding: मांग टीका-नथनी पहनकर दुल्हन बनीं 'तितलियां गर्ल' Afsana Khan, अपनी शादी में गाने गाकर खूब मचाया धमाल 

पहली बार दिल से मेहंदी लगाई है: राखी सावंत 

लोगों के इन सवालों पर राखी काफी भड़क गईं. उन्होंने कहा 'हेलो दोस्तों..किसी ने मेहंदी वाले मेरे वीड‍ियोज जो मैंने लगाई है, तो किसी ने मेरे पुरानी फोटोज शादी वाले...वो मिक्स मैच कर लोगों को भड़का रहे हैं. ऐसे कान के नीचे तमाचा दूंगी ना मैं....दिल से मेहंदी लगाना क्या कहते हैं और रो रो कर मेहंदी लगाना क्या कहते हैं. अफसाना की शादी में मैंने दिल से मेहंदी लगाई और वो उस वक्त मेहंदी लगाई थी जब रितेश मुझसे शादी करने आ रहा था.'

Advertisement

घायल डॉग को प्यार करने वाले शख्स के वीडियो पर Anushka Sharma ने किया रिएक्ट, लिखी ये बात

'उसने एक बार मना किया, दो बार मना किया तीन बार मना किया तो रो रोकर मैंने उस वक्त मेहंदी लगाई थी, तो उसे मेहंदी लगाना नहीं कहते हैं समझे. फिर वो चौथी बार-पांचवी बार आया शादी करने. तो ज्यादा डेढ़ साणा ना बनो.समझे ना, फटके ऐसे लगाउंगी ना कान के नीचे जिन्होंने मेरी फोटो एड‍िट कर करके डाली है. इसको असली मेहंदी कहते हैं. देखो..'

राखी के इस वीड‍ियो के बाद फैंस ने उन्हें हिम्मत दी है. फैंस ने उन्हें रितेश को भूलकर आगे बढ़ने को कहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement