Advertisement

Rakhi Sawant ने Ex हसबैंड रितेश पर लगाया सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक करने का आरोप, पुलिस में की शिकायत, बोलीं- ऐसा पति...

राखी सावंत का सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है. राखी ने अपने अकाउंट्स हैक होने का आरोप अपने एक्स  हसबैंड रितेश पर लगाया है. राखी का कहना है कि रितेश उन्हें बर्बाद करना चाहता है और इसलिए वो ये सब कर रहा है.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • राखी सावंत के सोशल मीडिया अकाउंट हुए हैक
  • राखी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत इन दिनों मुश्किलों में हैं. परेशान होने वाली बात भी है. राखी के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गए हैं. वो अपने अकाउंट पर एक्सेस नहीं कर पा रही है. सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने पर राखी सावंत का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. राखी ने अब इसकी पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है. 

राखी ने पुलिस में की शिकायत

Advertisement

राखी सावंत का सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है. राखी ने अपने अकाउंट्स हैक होने का आरोप अपने एक्स हसबैंड रितेश पर लगाया है. राखी का कहना है कि रितेश उन्हें बर्बाद करना चाहता है और इसलिए वो ये सब कर रहा है.

वीडियो में राखी रोते-बिलखते हुए कहती हैं- वो भूल गया मैंने तीन साल कैसे निकाले हैं. मेरा मन जानता है. लॉकडाउन में शादीशुदा होने के बावजूद मैं अकेले रही हूं. कभी हेल्प नहीं की मेरी. भगवान ऐसा पति किसी को ना दे.

राखी आगे कहती हैं- इसलिए मैंने छोड़ दिया उसे. बिग बॉस में मैंने देखा उसने मुझपर कितना चिल्लाया. अभी मैं पुलिस स्टेशन आई हूं. मैं आशा करती हूं कि सब कुछ अच्छा हो. 

Cyber Vaar Season 1 Review: 'आपको कोई देख रहा है', ये कोई कौन है...? साइबर वर्ल्ड के क्राइम को दिखाती है सीरीज 

Advertisement

Bharti Singh Son Name: भारती सिंह ने ये रखा है बेटे का नाम, जन्म के 2 महीने बाद किया खुलासा 

राखी का सपोर्ट कर रहे आदिल

राखी सावंत के साथ उनके नए बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी भी नजर आ रहे हैं. आदिल साय की तरह राखी के साथ रहते हैं और इस मुश्किल की घड़ी में भी आदिल अपनी लेडी लव को पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं. 

वहीं, राखी के एक्स पति रितेश की बात करें तो बिग बॉस से निकलने के कुछ दिनों बाद ही दोनों ने अपने रास्ते जुदा कर लिए थे. राखी का कहना था कि वो रितेश की लीगल तौर पर पत्नी नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है. 

अब क्या राखी सावंत से बदला लेने के लिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स रितेश ने हैक किए हैं या नहीं और राखी के आरोपों में कितनी सच्चाई है. ये देखने वाली बात होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement