Advertisement

Raksha Bandhan 2022: न 11, न 12, रक्षाबंधन से पहले इन एक्ट्रेस ने बांधी भाई को राखी

Raksha Bandhan 2022: राखी से पहले ही निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने भाई के साथ पिक्चर शेयर की है. फोटो में निया अपने भाई सिद्धार्थ मल्होत्रा को राखी बांधते दिख रही हैं. वहीं दूसरी ओर मॉर्डन जमाने की मॉर्डन दिव्यांका ने बिल्कुल मॉर्डन तरीके से अपने भाई को राखी बांधी है.

निया शर्मा, सिद्धार्थ मल्होत्रा निया शर्मा, सिद्धार्थ मल्होत्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन कब है इसे लेकर कशमकश चल रही है. कहीं 11 अगस्त तो कहीं 12 अगस्त को मनाया जा रहा है. लेकिन टीवी की इन एक्ट्रेस ने दोनों तारीख को छोड़कर  रक्षा बंधन से पहले ही भाईयों को राखी बांध दी है. 

एक्ट्रेसेस ने भाईयों को बांधी राखी 
'रक्षा बंधन' वो त्योहार है, जिसका सालभर भाई-बहनों को इंतजार रहता है. वहीं टीवी एक्ट्रेसेस ने रक्षा बंधन से पहले ही अपने भाईयों से उनकी रक्षा करने का वादा ले लिया है. हम निया शर्मा और दिव्यांका त्रिपाठी की बात कर रहे हैं. राखी से पहले ही निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने भाई के साथ पिक्चर शेयर की है. फोटो में निया अपने भाई सिद्धार्थ मल्होत्रा को राखी बांधते दिख रही हैं. 

Advertisement
निया शर्मा ने भाई को बांधी राखी

निया और उनके भाई की हैप्पी पिक्चर में भाभी सपना मल्होत्रा भी नजर आ रही हैं. निया की सोशल मीडिया पोस्ट फुल ऑफ राखी वाइब्स है. बस देख कर ऐसा लगेगा कि हम भी जल्दी से अपने भाई को राखी बांध कर उससे गिफ्ट ले लें. राखी बांधने के बाद निया ने अपने भाई-भाभी के साथ लंच भी किया है. ओह... ओह...ये सुनकर तो ना जानें कितने ही लोगों के मुंह में पानी आ गया होगा. 

भाई-भाभी के साथ निया शर्मा
दिव्यांका त्रिपाठी पोस्ट

दिव्यांका ने भी शेयर की फोटो
मॉर्डन जमाने की मॉर्डन दिव्यांका ने बिल्कुल मॉर्डन तरीके से अपने भाई को राखी बांधी है. एक तरफ जहां हर कोई रक्षा बंधन पर मिठाई से भाई का मुंह मीठा करता है. वहीं दिव्यांका ने फ्रूट्स और केक के साथ रक्षा बंधन सेलिब्रेट किया. कम से कम तस्वीर देख कर तो यही कहा जा सकता है. निया और दिव्यांका ने एक दिन पहले रक्षा बंधन क्यों सेलिब्रेट किया. ये सिर्फ वही बता सकती हैं. 

Advertisement

बाकी आप बताओ आपका राखी प्लान क्या है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement