Advertisement

शुरू हो गईं रमन-इशिता की शादी की तैयारियां...

टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' में एक नया ट्विस्ट आ गया है और अब रूही ने रमन-इशिता के सामने एक ऐसी शर्त रख दी है जिसको सुनकर भल्ला परिवार में खुशियां वापस लौटती नजर आ रही हैं...

रमन-इशिता की शादी रमन-इशिता की शादी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

स्टार प्लस के पसंदीदा शो 'ये हैं मोहब्बतें' में रमन और उनकी प्यारी वाइफ इशिता रमन भल्ला की शादी की तैयारियां चल रही हैं. जी हां! एक बार फिर से ये दोनों एक-दूसरे के जीवनसाथी बनने जा रह हैं लेकिन इस बार इनकी शादी का मजारा कुछ और ही है.

रूही की कस्टडी का मामला हार जाने के बाद अब ये दोनों रूही के कहने पर ही फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रूही को आस्ट्रेलिया जाने से रोकने के लिए रमन-इशिता ने इस बात को मंजूर कर लिया है. अब इसी के साथ भल्ला और अय्यर फैमिली में खुशियों की लहर दौड़ गई है. दोनों घरों में जोर-शोर से शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

Advertisement

अब देखना ये है कि क्या इसके बाद भी रूही अपने परिवार वालों के साथ रहने को राजी हो जाएगी या फिर एक बार फिर से बिखर जाएगा रमन-इशिता का संसार...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement