Advertisement

रमन-इशिता के बीच लौट रही हैं 'मोहब्बतें'

टीवी शो 'ये है मोहब्‍बतें' में रमन-इशिता के बीच की दूरी जल्द ही खत्म होने वाली है. सीरियल में फिर से एक बार इन दोनों को एक साथ लाने की पूरी तैयारी है...

करन पटेल और दिव्‍यांका त्रिपाठी करन पटेल और दिव्‍यांका त्रिपाठी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

स्‍टार प्‍लस के चर्चित टीवी शो 'ये है मोहब्‍बतें' में अब रमन-इशिता के बीच की नफरतें जल्द ही मोहब्बतों में बदलने वाली हैं. पिछले कुछ एपिसोड में लगातार रमन और इशिता को मिलते हुए दिखाया जा रहा है. हाल में रमन की एक पार्टी में इशिता शराब पीने के बाद बहकी-बहकी हरकतें करती नजर आई और इस बात पर रमन को गुस्सा तो आया लेकिन उस गुस्से में भी वह अपनी बीवी की केयर करते नजर आ रहे थे.

Advertisement

सात साल के लीप के बाद जहां सब बदल चुके हैं तो शगुन के किरदार ने भी करवट ली और वह पीहू की प्यारी के रूप में नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर रमन उनसे अपनी शादी का ऐलान भी कर चुके हैं. क्या शगुन को मंजूर होंगी इशि‍ता-रमन की ये मोहब्बतें या फिर कहानी कुछ और ही मोड़ लेगी.

आने वाले एपिसोड में शायद सारी नफरतें खत्‍म होकर इशिता-रमन की मोहब्‍बतें पूरी हो जाएं क्योंकि शिकवे-शिकायत का दौर भी खत्म हो गया है. दोनों परिवारों के बीच के फासले भी अब भरते नजर आ रहे हैं और इसे मिटाने में रोमी और मीहिका की शादी का भी काफी बड़ा हाथ हैं. अब ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि क्या इशिता की फिर भल्ला फैमिली में एंट्री कैसे होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement