Advertisement

करण की कॉफी साथ पीएंगे रणबीर कपूर-रणवीर सिंह

करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के अगले गेस्‍ट रणबीर कपूर और रण्‍ावीर सिंह होंगे. इस सीजन में अब तक शाहरुख-आलिया और अक्षय-ट्विंकल आ चुके हैं.

रणबीर कपूर-रणवीर सिंह रणबीर कपूर-रणवीर सिंह
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में इस बार रणबीर कपूर और रणवीर सिंह साथ नजर आएंगे. 15 नवम्बर को करण जौहर ने इन दोनों के साथ सीरियल की शूटिंग की. ख़बरों के मुताबिक़ काफी हंसी-मजाक के बीच शो की शूटिंग पूरी हुई.

हमने जब रणवीर सिंह से इस एपिसोड के बारे में पूछा तो उन्‍होंने कहा, 'काफी अच्छी शूटिंग हुई, मैंने और रणबीर ने बेफिक्रे अंदाज में एपिसोड की शूटिंग की'.

Advertisement

'कॉफी विद करण' में फवाद नहीं, आलिया-शाहरुख होंगे फर्स्‍ट गेस्‍ट!

जब शाहरुख खान के 'पैड वाली चढ्ढी' के बयान पर रणवीर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने इस सवाल का जवाब शूटिंग के दौरान दिया है, इसके लिए आपको एपिसोड देखना पड़ेगा'.

गौरतलब है की कुछ दिन पहले शाहरुख जब आलिया के साथ कॉफी विद करण के सेट पर आये थे तो उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है की रणवीर सिंह की फिल्म बेफिक्रे के गाने में उन्होंने पैड वाली चड्ढी पहनी है'.

सलमान खान क्या कटरीना को लेकर आ रहे हैं करण जौहर के साथ कॉफी पीने...

वैसे करण के साथ कॉफी बहुत सारे एक्टर्स को महंगी पड़ती है क्योंकि कोई ना कोई, कुछ ना कुछ ऐसा कह जाता है, जिससे खबरें बन जाती हैं. अब रणवीर सिंह और रणबीर कपूर की मौजूदगी ने क्या गुल खिलाये, इसका पता एपिसोड के ऑन एयर होने पर ही चल पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement