Advertisement

केबीसी नहीं होस्ट करेंगे अमिताभ, ये हीरो लेगा जगह

खबर है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' का अगला सीजन अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि रणबीर कपूर होस्ट करेंगे.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

'कौन बनेगा करोड़पति' की पहचान अमिताभ बच्चन से ही है. अमिताभ के कारण ही यह शो हिट हुआ है.

इस हीरो की वाइफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे रणबीर

सात सीजन होस्ट करने के बाद खबर है कि केबीसी का ये सीजन रणबीर कपूर होस्ट करेंगे. बता दें कि सिर्फ एक सीजन के लिए शाहरुख खान शो के होस्ट बने थे और उस समय शो बुरी तरह से फलॉप हो गया था. उसके बाद अमिताभ को फिर से शो के होस्ट के रुप में वापस लाया गया था.

Advertisement

रणबीर के बचपन की 'क्‍यूट' तस्‍वीरें, बना देंगी आपको दीवाना...

हालांकि रणबीर के होस्ट होने के बारे में चैनल ने कोई पुष्टि नहीं की है. शो का पहला सीजन 3 जुलाई 200 को शुरू हुआ था और अब तक इसके 8 सीजन हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement