Advertisement

The Big Picture: Govinda के पैरों पर गिर पड़े Ranveer Singh, एक्टर संग लगाया 'UP वाला ठुमका'

रणवीर, नए साल के मौके पर गोव‍िंदा का शो में स्वागत करते हैं. गोव‍िंदा जैसे दिग्गज एक्टर को सामने देख रणवीर भी खुशी से उछल पड़ते हैं. वे एक्टर के पैरों पर ग‍िरकर उन्हें साष्टांग नमस्कार करते हैं.

गोव‍िंदा-रणवीर सिंह  गोव‍िंदा-रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST
  • नए साल पर शो में डबल धमाका
  • गोव‍िंंदा संग यूपी वाला ठुमका लगाएंगे रणवीर
  • गोव‍िंंदा को रणवीर ने किया साष्टांग नमस्कार

रणवीर सिंह के रियलिटी शो द ब‍िग प‍िक्चर में खूब सारी मस्ती होती है.आम दिनों में सेल‍िब्र‍िटीज शो में खुश‍ियों की सौगात लाते हैं, ऐसे में नए साल का खास मौका कैसे फीका रहे. नए साल के ओकेजन में चार चांद लगाने इस बार शो में मस्तमौला, नंबर वन डांसर और दर्शकों के चहेते गोव‍िंदा आ रहे हैं. शो के कुछ प्रोमोज सामने आए हैं, जिन्हें देख वाकई बहुत मजा आ जाएगा. 

Advertisement

यूपी वाला ठुमका लगाओ गाने पर गोविंदा का डांस 

पहले प्रोमो में रणवीर, नए साल के मौके पर गोव‍िंदा का शो में स्वागत करते हैं. गोव‍िंदा जैसे दिग्गज एक्टर को सामने देख रणवीर भी खुशी से उछल पड़ते हैं. वे एक्टर के पैरों पर ग‍िरकर उन्हें साष्टांग नमस्कार करते हैं. दोनों एक्टर्स वीड‍ियो में गोव‍िंदा के पॉपुलर गाने 'यूपी वाला ठुमका लगाओ' पर कमाल का डांस करते नजर आए. इस परफॉर्मेंस के बीच गोव‍िंदा अपनी कॉमेडी का तड़का भी लगाते हैं. 

मांग में सिंदूर लगाए Vicky Kaushal संग Sara Ali Khan की फोटो वायरल, फैंस हुए एक्साइटेड

वे शो में पहुंचकर अपने ह‍िट डायलॉग कहते हैं- 'इतनी खुशी इतनी खुशी मुझे आज तक कभी नहीं हुई.' उनका यह डायलॉग सुन रणवीर ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. 

गोव‍िंदा ने सुनाए हिट डायलॉग्स 

Advertisement

एक अन्य प्रोमो में रणवीर और गोविंदा के हिट मूवी 'राजा बाबू' के कैरेक्टर में मशगूल नजर आए. दोनों नेताओं वाली सफेद टोपी पहनकर 'आ आ ई उ उ उ मेरा दिल ना तोड़ो' गाने पर बेहतरीन डांस करते हैं. वही एक्सप्रेशन वही डांस, देखकर गोव‍िंदा का सॉन्ग सीन ही याद आ जाएगा. रणवीर गोव‍िंदा से पूछते हैं- 'ऐ ची ची  (गोव‍िंदा का निकनेम) तू क्या है रे'. गोव‍िंदा भी कहां रुकने वाले थे. रणवीर ने एक डायलॉग मारा तो गोव‍िंदा ने भी दो मारे. वे कहते हैं- 'अपने आप को मुगले आजम समझते हो, हमको अनारकली समझ लिए हो क्या, कितना नचा रहे हो ...'  

कौन है Deepika Padukone की गोद में बैठी हुई छोटी बच्ची? तस्वीर हुई वायरल

गोव‍िंदा और रणवीर का यह मजेदार वीड‍ियो देख कोई शक नहीं कि दोनों नए साल को और भी धमाकेदार बनाने वाले हैं. यह शो 1-2 जनवरी को ऑन एयर होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement