Advertisement

The Big Picture: कंटेस्टेंट की इमोशनल कहानी सुन भावुक हुए Ranveer Singh, गमछे से पोंछे आंसू

रणवीर दिव्यांश को उनकी जीती रकम बताते हैं जिसपर वे खुशी से उछल पड़ते हैं. इसके बाद दिव्यांश ने अपने संघर्ष की कहानी बताई. दिव्यांश की यह इमोशनल स्टोरी रणवीर को भी भावुक कर देती है. एक्टर गले में लगाए गमछे से अपने आंसू पोंछते नजर आते हैं.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • द बिग पिक्चर में कंटेस्टेंट ने जीते 5 लाख रुपये
  • सुनाई अपनी इमोशनल कहानी
  • रणवीर सिंह भी हुए भावुक

एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों रियलिटी शो द बिग पिक्चर को मनोरंजक बनाने की हर कोश‍िश कर रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट्स को बढ़ावा देते और उनके सुख-दुख में शामिल होते, एक्टर को कई बार देखा गया है. शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें रणवीर सिंह एक कंटेस्टेंट की दुखभरी कहानी सुनकर भावुक हो जाते हैं. 

भावुक हुए रणवीर सिंह 

Advertisement

वीड‍ियो में देखा जा सकता है दिव्यांश वर्मा (कंटेस्टेंट) शो में अच्छा खेलते हुए पांच लाख की धनराश‍ि जीत जाते हैं. रणवीर दिव्यांश को उनकी जीती रकम बताते हैं जिसपर वे खुशी से उछल पड़ते हैं. इसके बाद दिव्यांश ने अपने संघर्ष की कहानी बताई. वो कहते हैं कि 'मेरे पिता ने मेरी पढ़ाई को हमेशा आगे रखा. इसके लिए उन्होने अपने छोटे छोटे अरमान कुर्बान किए हैं. ये रकम इतनी बड़ी है मेरे लिए कि मैं ये दिवाली कभी नहीं भूल सकता.'

Rajesh Khanna Shocking Decision: जब 10 साल का रिश्ता तोड़ राजेश खन्ना ने की शादी

6-7 नवंबर को देखें पूरा एप‍िसोड 

दिव्यांश की यह इमोशनल स्टोरी रणवीर को भी भावुक कर देती है. एक्टर गले में लगाए गमछे से अपने आंसू पोंछते नजर आते हैं. द बिग पिक्चर का यह एप‍िसोड 6-7 नवंबर को ऑन-एयर होगी. 

Advertisement

आर्यन-रिया ड्रग्स केस से सबक, लाखों खर्च कर WhatsApp चैट डिलीट कराने की होड़, जानें क्या है तरीका?

रणवीर इससे पहले भी शो में कंटेस्टेंट के दुख भी भागीदार होते देखे जा चुके हैं. वे कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती भी करते दिखे हैं. शो में उन्होंने दीप‍िका पादुकोण के साथ अपनी फैमिली प्लान‍िंग को लेकर भी बात की थी. रणवीर ने बताया था कि वे और दीप‍िका 2-3 साल बाद फैमिली शुरू कर सकते हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement