Advertisement

BB OTT 3: Ex गर्लफ्रेंड ने लगाए इल्जाम, 24 साल बाद रणवीर शौरी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 6 महीने ट्रॉमा में बीते...

रणवीर ने बताया कि वो अपनी लाइफ के सबसे बड़े स्कैंडल का भी हिस्सा रह चुके हैं. वो एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे, ब्रेकअप के बाद वो कुछ महीनों के लिए यूएस चले गए. हालांकि, रणवीर ने उस समय पूजा भट्ट का नाम नहीं लिया.

रणवीर शौरी रणवीर शौरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में इस बार रणवीर शौरी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. ऑडियन्स इनके गेम प्लान और मुद्दों पर राय रखने की बात को देखकर काफी इंप्रेस दिख रही है. शो में आने के बाद 24 साल बाद रणवीर ने पूजा भट्ट संग ब्रेकअप और कॉन्ट्रोवर्शियल स्कैंडल पर खुलकर बात की. बता दें कि दोनों का ब्रेकअप काफी खराब मौके पर हुआ था. दोनों ही साल 2000 के शुरुआत में एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. कुछ समय लिवइन में भी रहे. रिपोर्ट्स में तो ये तक कहा गया कि दोनों ने सगाई कर ली थी, लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया. 

Advertisement

लाइफ के ट्रॉमा पर की रणवीर ने बात
लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर ने अपनी मां के देहांत पर बात की. साल 2002 में जब रणवीर फिल्म 'लक्ष्य' की शूटिंग लद्दाख में कर रहे थे तो उन्हें घर से कॉल आई, पता लगा कि मां की तबीयत ठीक नहीं. फिल्म का शूट खत्म होने तक रणवीर वहां से नहीं आ सकते थे. जब लौटे तो मां हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुकी थीं. और कुछ दिनों बाद वो दुनिया को अलविदा कह गईं. मेरी लाइफ का वो सबसे ट्रॉमैटिक मोमेंट था. 

इसी के साथ रणवीर ने बताया कि वो अपनी लाइफ के सबसे बड़े स्कैंडल का भी हिस्सा रह चुके हैं. वो एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे, ब्रेकअप के बाद वो कुछ महीनों के लिए यूएस चले गए. हालांकि, रणवीर ने उस समय पूजा भट्ट का नाम नहीं लिया. यूएस जाकर रणवीर ने 6 महीने का एक्टिंग कोर्स किया और फिर भारत लौटे. भाई से पैसे उधार लिए और इंडिया में काम ढूंढा. 

Advertisement

रणवीर ने कहा- मैं ब्रेकअप से बाहर नहीं निकल पा रहा था. मेरे भाई ने मुझे यूएस बुला लिया. भाई से पैसे उधार लिए, 6 महीने का एक्टिंग कोर्स किया और वापस आया. मैंने 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' की शूटिंग शुरू की. ये बात है साल 2005 की. उस दौरान मेरी दो शेल्व हुई फिल्में रिलीज हुईं. एक के बाद एक. ऑडियन्स को मेरा काम पसंद आया. उन फिल्मों के बाद बतौर एक्टर मैंने रफ्तार पकड़ी और काम मिलना शुरू हुआ.

बता दें कि जब पूजा भट्ट और रणवीर डेट कर रहे थे और ब्रेकअप हुआ तो एक्ट्रेस का कहना था कि एक्टर नशे में धुत होकर अपना आपा खो देते हैं. उनके साथ बदतमीजी करते हैं और अब्यूसिव हो जाते हैं. पर रणवीर ने पूजा के इन आरोपों को गलत बताया था और कहा था कि हर कपल के बीच लड़ाई-झगड़े होते हैं और चीजों पर बहस होती है. हम दोनों के बीच ऐसी कोई चीजें नहीं हुईं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement