Advertisement

Raqesh Bapat की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, क्या होंगे Bigg Boss से बाहर?

मंगलवार के एपिसोड में दर्शकों को राकेश बापट और शमिता शेट्टी के बीच रोमांटिक डेट देखने को मिली थी. सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक डेट की जबरदस्त चर्चा हो रही है. कपल का प्यार देख फैंस काफी इंप्रेस हैं. वे दोनों को मेड फॉर ईच अदर बता रहे हैं. राकेश के शो में आने की वजह से शमिता भी काफी खुश हैं. 

राकेश बापत राकेश बापत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • बिग बॉस से बाहर निकले राकेश बापट
  • पथरी के दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती

बिग बॉस 15 में राकेश बापट ने पिछले हफ्ते बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी. शो में शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच का लव एंगल लोगों को काफी पसंद आ रहा था. लेकिन फैंस की इन खुशियों को नजर लग गई है. राकेश बापट को मेडिकल ग्राउंड्स पर शो से बाहर होना पड़ा है.

अस्पताल में भर्ती हुए राकेश बापट
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि राकेश को 8 नवंबर बीबी हाउस में किडनी स्टोन का तेज दर्द हुआ. जिसकी वजह से राकेश को 9 नवंबर को बिग बॉस हाउस से बाहर निकालकर मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल राकेश डॉक्टरों की निगरानी में हैं. तबीयत ठीक होने के बाद राकेश शो में वापसी कर सकते हैं. फैंस राकेश के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

Advertisement

शमिता शेट्टी संग लड़ाई में फिजिकल हुईं Afsana Khan, Bigg Boss ने किया शो से बाहर!
 

मंगलवार के एपिसोड में दर्शकों को राकेश बापट और शमिता शेट्टी के बीच रोमांटिक डेट देखने को मिली थी. सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक डेट की जबरदस्त चर्चा हो रही है. कपल का प्यार देख फैंस काफी इंप्रेस हैं. वे दोनों को मेड फॉर ईच अदर बता रहे हैं. राकेश के शो में आने की वजह से शमिता भी काफी खुश हैं. पर आने वाले एपिसोड्स में राकेश की तबीयत खराब होना और उनका शो से जाना, शमिता शेट्टी के लिए बड़ा सेटबैक हो सकता है.

इंडियाज गॉट टैलेंट में लौटेंगी किरण खेर, कैंसर होने के बाद लिया था काम से ब्रेक
 

अफसाना खान हुईं बीबी हाउस से बाहर!
राकेश ही नहीं, बीबी हाउस से पंजाबी सिंगर अफसाना खान के बाहर होने की भी अटकलें हैं. अफसाना के शो से बाहर होने के कई कारण सामने आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि शमिता शेट्टी संग फिजिकल होने के चलते अफसाना को शो से बाहर होना पड़ा. ऐसी भी चर्चा है कि अफसाना को पैनिक अटैक की वजह से मेडिकल ग्राउंड्स पर शो से बाहर किया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement