Advertisement

पैपराजी के सामने राकेश बापत ने शमिता शेट्टी को दिलाई हंसी, वीडियो हुआ वायरल

ऐसे में राकेश और शमिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पैपराजी के लिए पोज कर रहे हैं. दोनों काफी फ्रेश नजर आ रहे हैं. दोनों के बाल भी ग्रूमिंग के बाद काफी खूबसूरत लग रहे हैं. पैपराजी के लोग उन्हें अपनी तरफ देखकर पोज करने को कह रहे हैं.

राकेश बापत, शमिता शेट्टी राकेश बापत, शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • पहले डिनर डेट पर दिखे थे शमिता और राकेश
  • हाथों में हाथ डालकर राकेश बापत ने शेयर की थी स्टोरी
  • शो में दोनों जोड़ी को मिला था प्यार

बिग बॉस ओटीटी की सबसे चर्चित जोड़ी रही शमिता शेट्टी और राकेश बापत शो खत्म हो जाने के बाद भी चर्चा में बने हुए हैं. शनिवार को शमिता और राकेश एक साथ सैलून गए थे, जहां दोनों का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला. राकेश बापत और शमिता शेट्टी ने सैलून के बाहर तस्वीरें को खिंचवाई, जो वायरल हो रही हैं.

राकेश ने दिलाई शमिता को हंसी

Advertisement

ऐसे में राकेश और शमिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पैपराजी के लिए पोज कर रहे हैं. दोनों काफी फ्रेश नजर आ रहे हैं. दोनों के बाल भी ग्रूमिंग के बाद काफी खूबसूरत लग रहे हैं. पैपराजी के लोग उन्हें अपनी तरफ देखकर पोज करने को कह रहे हैं. ऐसे में राकेश बापत अचानक शमिता शेट्टी की तरफ प्यार भरी निगाह से देखते हैं. ऐसा होने पर शमिता शर्मा जाती हैं और उनकी हंसी छूट जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

डिनर डेट की फोटो हुई थी वायरल

बता दें कि राकेश और शमिता दोनों ने अपने सैलून सेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की हैं. राकेश ने अपने बालों ट्रिम करवाया है. जबकि शमिता ने अपने बालों को कलर करवाया है. लुक की बात करें तो शमिता ने ऑफ सोल्डर व्हाइट फ्लोरल ड्रेस पहने नजर आईं, वहीं राकेश ने ब्लू जींस और ब्लैक हुड्डी पहनी थी. दोनों एक साथ बेहद अच्छे लग रहे थे.

Advertisement

डिनर डेट पर शमिता शेट्टी-राकेश बापत, एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया कपल

रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे राकेश-शमिता

वैसे इससे पहले राकेश बापत और शमिता शेट्टी साथ में डिनर डेट पर गए थे. शुक्रवार को राकेश ने अपनी डिनर डेट की तस्वीर को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था. इस फोटो में राकेश और शमिता ने एक दूसरे का हाथ थमा हुआ था. एक इंटरव्यू में राकेश से पूछा गया कि शमिता के लिए उनकी फीलिंग्स क्या है?

Raqesh Bapat-Shamita Shetty के रिश्ते पर एक्स-वाइफ रिद्धि डोगरा ने जताई खुशी, एक्टर ने दिया रिएक्शन

इसपर उन्होंने कहा था, 'हमने कुछ समय एक साथ बिताया है, लेकिन हमें अब भी बहुत समय बिताना है. हमें एक दूसरे को जानने की अभी जरूरत है. मैं इन चीजों में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. मुझे यकीन है कि वो (शमिता) भी नहीं चाहती. तो देखते हैं कि यह कहां तक जाता है. हम एक दूसरे को पसंद करते हैं और हम अच्छे दोस्त हैं. अगर हमारे बीच कुछ होगा तो आप लोगों को पता चल जाएगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement