Advertisement

BB15 में फिर दिखेगा Raqesh Bapat-Neha Bhasin का फ्लॉप गेम, गिरेगी शो की TRP?

फैंस का मानना है कि राकेश की वजह से शमिता का गेम खराब भी हो सकता है. जैसा कि बीबी ओटीटी में देखा गया था. शो में तीन वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी आ चुके हैं. तीनों से ही फैंस निराश हैं. मेकर्स ने दमदार खिलाड़ी को नहीं लिया है. जो ठंडे पड़े शो में बज क्रिएट करे.

राकेश बापत-नेहा भसीन राकेश बापत-नेहा भसीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST
  • नेहा-राकेश की शो में एंट्री
  • बिग बॉस 15 दे रहा फ्लॉप शो

बिग बॉस में बीबी ओटीटी के फ्लॉप कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो गई है. राकेश बापत और नेहा भसीन की अपकमिंग एपिसोड में एंट्री दिखाई जाएगी. राकेश बापत और नेहा भसीन की एंट्री को लेकर पहले से दर्शक खुश नहीं थे. तब भी मेकर्स ने शमिता संग राकेश का लव एंगल दिखाकर टीआरपी बटोरने के मकसद से उन्हें शो में एंट्री दे दी. जबकि बीबी ओटीटी का हिस्सा बनने के बाद राकेश समझ गए थे कि वो बिग बॉस के गेम में मिसफट हैं. फिर भी वे बीबी 15 करने के लिए राजी हो गए. 

Advertisement

क्या बिग बॉस ने की राकेश-नेहा को लेकर बड़ी गलती!

साफ नजर आता है कि इसकी वजह शमिता शेट्टी है. लेकिन ऑडियंस को भी समझ नहीं आ रहा क्यों शमिता के ही करीबियों को शो में एंट्री दी जा रही है. नेहा भसीन, जो कि शमिता की करीबी दोस्त हैं उन्हें भी शो में एंट्री दे दी. बीबी ओटीटी में नेहा ने कुछ खास नहीं किया था. प्रतीक की वजह से वे हाईलाइट होती थीं. फैंस बिग बॉस 15 शुरू होने पर राहत में थे, उन्हें लगा अब बीबी ओटीटी का टॉर्चर खत्म हो गया. लेकिन उन्हें कहां मालूम था मेकर्स बिग बॉस 15 में ओटीटी के खिलाड़ी लाकर उसे भी बोर बना देंगे.

Sooryavanshi ने बनाया रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड 5000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर हुई रिलीज
 

राकेश-शमिता-नेहा भसीन का दिखेगा रिपीट शो?

Advertisement

बीबी ओटीटी में राकेश-शमिता-नेहा भसीन, इन तीनों का गेम सभी ने देखा है. अब वही रिपीट टेलीकास्ट अगर फैंस को देखने को मिला तो ये मेकर्स के लिए नुकसान वाली बात हो सकती है. राकेश शमिता का प्यार, फिर उनकी लड़ाई, शमिता का डोमिनेट करना, राकेश का बेबस दिखना...ये शो फिर से बीबी 15 में चला तो यकीनन ही बची खुची शो की टीआरपी भी डूबने वाली है. वैसे भी शो पहले-दूसरे वीक के बाद ठंडा पड़ गया है. शो बार्क रेटिंग में टॉप 10 में अभी तक जगह नहीं बना पाया है. 

Nusrat Jahan ने दिखाई बेटे की पहली झलक, यश दासगुप्ता संग मैचिंग आउटफिट में दिखीं
 

क्या बूस्ट होने की बजाय गिरेगी बीबी15 की टीआरपी?

फैंस का मानना है कि राकेश की वजह से शमिता का गेम खराब भी हो सकता है. जैसा कि बीबी ओटीटी में देखा गया था. शो में तीन वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी आ चुके हैं. तीनों से ही फैंस निराश हैं. मेकर्स ने दमदार खिलाड़ी को नहीं लिया है. जो ठंडे पड़े शो में बज क्रिएट करे.

अपकमिंग वीक में मालूम पड़ जाएगा कि दो नए खिलाड़ियों के आने से शो की टीआरपी बूस्ट होती है या गिरती है. उम्मीद है कि राकेश-शमिता-नेहा का बीबी15 में अलग गेम देखने को मिले. सीजन 14 को भी खराब रिस्पॉन्स मिला था. क्या ये सीजन भी उसी कगार पर खड़ा होगा? ये तो आने वाले दिनों में मालूम पड़ ही जाना है. बीबी के इतिहास में सबसे सुपर डुपर हिट शो सीजन 11 और 13 ने दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement