Advertisement

जब रश्मि देसाई को 'पनौती' कहकर बुलाते थे लोग, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

टीवी इंडस्ट्री का रश्मि जाना-माना चेहरा हैं. इन्होंने एक्ट्रेस बनने का सफर कड़ी मेहनत और मुश्किलों का सामना करके तय किया है. बल्कि, एक शो में रश्मि ने बताया था कि एक समय बचपन में ऐसा आया था, जब रिश्तेदार उन्हें 'पनौती' बोलते थे, जिसका मतलब बैड लक होता है.

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

जब भी हम सेलिब्रिटीज की लाइफ पर एक नजर डालते हैं तो सोचते हैं कि ये लोग कितनी अच्छी जिंदगी जीते होंगे. बता दें कि यह बात हर सेलिब्रिटी पर लागू नहीं होती. कुछ कड़ी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे होते हैं. कई उतार-चढ़ाव जीवन में देखे होते हैं. इसके बाद जाकर वह अपनी खुद की एक पहचान बना पाते हैं. इन्हीं में से एक हैं रश्मि देसाई. 

Advertisement

टीवी इंडस्ट्री का रश्मि जाना-माना चेहरा हैं. इन्होंने एक्ट्रेस बनने का सफर कड़ी मेहनत और मुश्किलों का सामना कर तय किया है. बल्कि, एक शो में रश्मि ने बताया था कि एक समय बचपन में ऐसा आया था, जब रिश्तेदार उन्हें 'पनौती' बोलते थे, जिसका मतलब बैड लक होता है. 

रश्मि ने बयां किया था किस्सा
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा होस्टेड शो में रश्मि देसाई आई थीं. उन्होंने इस दौरान बताया था कि किस तरह एक सिंगल पेरेंट ने उनकी परवरिश की. एक गर्ल चाइल्ड होने के नाते, उन्हें क्या-क्या नहीं सुनना पड़ा. रश्मि ने कहा था, "जब मैं 12-13 साल की थी, मुझे कहा गया कि तुम पनौती हो. जब लड़की जन्म लेती है तो सोसायटी इतनी खुश नहीं होती, जितनी लड़के के होने पर होती है. एक मिडिल क्लास परिवार के साथ यह बड़ी चुनौती होती है. शादी के बाद लड़की घर छोड़कर चली जाती है, ऐसा कहा जाता है, लेकिन उसकी पढ़ाई का क्या? मैंने ये चीजें खुद के साथ घटती देखी हैं. मेरी मां एक सिंगल पेरेंट हैं जो एक बहुत अच्छे परिवार से नहीं आती हैं. उन्हें इसके लिए कोसा जाता था."

Advertisement

रश्मि देसाई संग राहुल वैद्य का नया प्रोजेक्ट, खूबसूरत फोटोज शेयर कर बताया कब होगा रिलीज

रश्मि आगे कहती हैं कि मां से कहा जाता था कि दूसरे बच्चे की क्या जरूरत है जब तुम्हारे पास लड़का है? लड़की पैदा कर ली. एक्स्ट्रा बर्डन पाल लिया. बता दें कि 24 मई को रश्मि देसाई ने अपनी मां की एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की थी. साथ ही एक्ट्रेस ने मां के प्रति प्यार दिखाया था. उन्होंने लिखा था, "मां, जो सब कुछ है." फोटो में आप देख सकते हैं कि रश्मि देसाई की मां रसीला अजय देसाई साड़ी में कैमरे की ओर पोज देती नजर आ रही हैं. मांग टीका और चूड़ियां पहनकर उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement