
सोशल मीडिया वर्ल्ड में आए दिन नए ट्रेंड वायरल रहते हैं. इन ट्रेंड्स को सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी ट्राई करते हैं. टीवी की मोस्ट पॉपुलर और फेवरेट एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी एक फिटनेस ट्रेंड फॉलो करते हुए अपना रील वीडियो शेयर किया है. लेकिन ऐसा क्या हो गया, जिसकी वजह से रश्मि देसाई को ट्रोल किया जा रहा है?
शिल्पा-मलाइका करती हैं रश्मि को इंस्पायर
...जैसा कि आप जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी की फिटनेस का तो हर कोई दीवाना है. रश्मि देसाई भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, जो शिल्पा शेट्टी और मलाइका अरोड़ा की फिटनेस देखकर इंस्पायर होती हैं. रश्मि देसाई ने अब अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी और मलाइका अरोड़ा को टैग किया है और उन्हें अपना रोल मॉडल बताया. वीडियो के कैप्शन में रश्मि देसाई ने कहा कि शिल्पा और मलाइका उन्हें फिट रहने के लिए इंस्पायर करती हैं.
रश्मि देसाई क्यों हो रहीं ट्रोल?
रश्मि देसाई के वर्कआउट वीडियो शेयर करने के बाद लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. रश्मि के फैंस को तो उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और वो अपनी फेवरेट स्टार की जमकर तारीफें भी कर रहे हैं. लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं, जो रश्मि देसाई को मोटी कहकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अब जिनसे इंस्पायर्ड हो, उन्हें देखकर पतली हो जाओ.
एक अन्य यूजर ने लिखा- फिटनेस रील बनाने का क्या फायदा है, जब आप खुद ही फिटनेस को सीरियसली नहीं लेती हैं और सिर्फ वेट गेन कर रही हैं.
वीडियो देखने के बाद हम तो यही कहेंगे कि हमें तो रश्मि देसाई का अंदाज बेहद किलर लगा. जहां तक ट्रोलिंग की बात है तो कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. आप बस ये बताइए कि आपको रश्मि का वीडियो कितना पसंद आया?