Advertisement

बिग बॉस में हुआ था ब्रेकअप, रश्मि देसाई बोलीं- अब खुद से प्यार करना सीखा

रश्मि देसाई ने कहा, "जिंदगी बिग बॉस करने के बाद बदली है, लेकिन बतौर इंसान हां मैं बदल गई हूं, जोकि अच्छे के लिए बदली हूं. मैं ज्यादा संतुष्ट और खुश रहने लगी हूं. खुद में रहने लगी हूं. मैंने खुद से प्यार करना सीखा है. मैंने यह अहसास किया है कि मैं एक ऐसी इंसान हूं जो अपने आसपास के लोगों को प्यार करती है. शो का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हुई हूं."

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST
  • वेब सीरीज 'तंदूर' में आएंगी रश्मि नजर
  • 'बिग बॉस 13' के बाद बदली एक्ट्रेस की जिंदगी
  • अब पहले से ज्यादा रहती हैं खुश

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने पिछले साल कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में हिस्सा लिया था. इनकी और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की अनबन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इस शो से रश्मि देसाई को काफी पॉपुलैरिटी भी मिली. बता दें कि शो के बाद बतौर इंसान रश्मि देसाई काफी बदल गई हैं. इसके बारे में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है. 

Advertisement

यूं बदली रश्मि की जिंदगी
रश्मि देसाई ने कहा, "जिंदगी बिग बॉस करने के बाद बदली है, लेकिन बतौर इंसान हां मैं बदल गई हूं, जोकि अच्छे के लिए बदली हूं. मैं ज्यादा संतुष्ट और खुश रहने लगी हूं. खुद में रहने लगी हूं. मैंने खुद से प्यार करना सीखा है. मैंने यह अहसास किया है कि मैं एक ऐसी इंसान हूं जो अपने आसपास के लोगों को प्यार करती है. शो का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हुई हूं." 

बता दें कि रश्मि देसाई जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया पर कदम रखने जा रही हैं. इनकी वेब सीरीज 'तंदूर' रिलीज हो चुकी है. वेब सीरीज में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए रश्मि देसाई ने कहा, "मेरे किरदार का नाम पलक है जो आत्मविश्वास से भरी और मजबूत दिमाग की लड़की होती है. कॉलेज में एक लड़के को उससे प्यार होता है और बाद में लड़की भी उसे प्यार करने लगती है."

Advertisement

तंदूर में रश्मि देसाई संग जमी केमिस्ट्री, एक्टर अमित्रियान ने बताया कैसे मिला रोल

बॉलीवुड में किस्मत आजमाने पर रश्मि देसाई ने कहा, "हां, मैं जरूर इसके बारे में सोचूंगी. मेरे पास इसका ऑफर पहले भी था, लेकिन मेरी कुछ कमिट्मेंट्स थीं, जिन्हें पूरा करना जरूरी था. जब मैं किसी चीज के साथ कमिट्मेंट करती हूं तो उसे पूरी शिद्दत के साथ पूरा करती हूं. मैं इनकार नहीं कर रही हूं, कोई भी नहीं करेगा बॉलीवुड के लिए तो. उम्मीद करती हूं कि मुझे अच्छा सब्जेक्ट मिले और एक अच्छे डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका भी."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement