Advertisement

पार्थ के बाद अब इस एक्ट्रेस की होगी दिल से दिल तक से विदाई!

सीरियल 'दिल से दिल तक' में सिद्धार्थ शुक्ला (पार्थ), शॉरवरी (रश्मि देसाई), टेनी (जैसमीन भसीन) की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते थे, लेकिन कुछ दिनों पहले ही सिद्धार्थ ने शो छोड़ दिया था. अब इस सीरियल के फैंस को और धक्का लगने वाला है.

दिल से दिल तक का पोस्टर दिल से दिल तक का पोस्टर
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 17 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

सीरियल 'दिल से दिल तक' में सिद्धार्थ शुक्ला (पार्थ), शॉरवरी (रश्मि देसाई), टेनी (जैसमीन भसीन) की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते थे, लेकिन कुछ दिनों पहले ही सिद्धार्थ ने शो छोड़ दिया था. अब इस सीरियल के फैंस को और धक्का लगने वाला है. खबरों की मानें तो रश्मि भी इस शो को अलविदा कहने वाली हैं.

खबरों के मुताबिक, रश्मि शो की कहानी से खुश नहीं हैं. उन्हें शॉरवरी का ट्रैक पसंद नहीं आ रहा है. उन्हें ये भी लगता है कि शो में उनके लिए कुछ नया नहीं है.

Advertisement

अब ऐसी दिखती है पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' की इच्छा. देखें PHOTOS

शॉरवरी इस साल जनवरी में ही शो में वापस आई थीं. पिछले साल नवंबर में उन्होंने कुछ समय के लिए शो छोड़ दिया था. उन्हें शो में वापस लाते वक्त उनसे वादा किया गया था कि उनके लिए अच्छी कहानी लिखी जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं.

इसके बाद रश्मि ने अपनी निराशा प्रोडक्शन हाउस से शेयर की और अपने फैसले के बारे में बताया. हालांकि प्रोड्यूसर्स चाहते हैं कि रश्मि शो में बनी रहें.

कुछ महीने पहले सेट पर नखरे दिखाने के लिए सिद्धार्थ को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. उनकी जगह शो में रोहन गंडोत्रा ने ले ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement