Advertisement

Bigg Boss विनर बनने से फिर चूकीं Rashmi Desai, टॉप-5 में नहीं मिली जगह! ऐसी है चर्चा

रश्मि देसाई की सलमान खान के साथ फिनाले नाइट से एक तस्वीर फैनक्लब पर शेयर की जा रही है. जिसमें रश्मि देसाई सलमान खान से बात करते हुए नजर आती हैं. क्या रश्मि देसाई का बिग बॉस विनर बनने का सपना इस बार भी टूट गया है. इसकी कंफर्मेशन के लिए आपको चंद घंटों का और इंतजार करना होगा. 

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • रश्मि ने किया था सीजन 13 में पार्टिसिपेट
  • बीबी15 में वाइल्ड कार्ड बनकर आईं रश्मि

बिग बॉस 15 के फिनाले को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से कौन शो का विनर बनेगा ये सवाल सभी बीबी लवर्स के जेहन में है. बिग बॉस का फिनाले एपिसोड शुक्रवार को शूट हो चुका है. ऐसे में बीबी फैनक्लब पर शो से जुड़ी कई सारी डिटेल्स देखने को मिल रही हैं. 

बिग बॉस ट्रॉफी जीतने से चूकीं रश्मि?

Advertisement

कई सारे दावे किए जा रहे हैं. इन्हीं में से एक दावा है रश्मि देसाई के एविक्शन का. जी हां, खबरें हैं कि रश्मि देसाई को लोगों के सबसे कम वोट्स मिले. इसलिए वे टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाईं. रश्मि देसाई छठे नबंर पर रहते हुए एविक्ट हो गईं.

BB15 Grand Finale से पहले Top-4 फाइनलिस्ट का खुलासा, जानें कौन हुआ एविक्ट?
 

रश्मि देसाई की सलमान खान के साथ फिनाले नाइट से एक तस्वीर फैनक्लब पर शेयर की जा रही है. जिसमें रश्मि देसाई सलमान खान से बात करते हुए नजर आती हैं. क्या रश्मि देसाई का बिग बॉस विनर बनने का सपना इस बार भी टूट गया है. इसकी कंफर्मेशन के लिए आपको चंद घंटों का और इंतजार करना होगा. 

Nawazuddin Siddiqui Net Worth: एक फिल्म के इतने करोड़ लेते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अपने दम पर बनाई पहचान, करोड़ों के घर के हैं मालिक
 

Advertisement

मालूम हो, रश्मि देसाई ने बिग बॉस 13 में भी पार्टिसिपेट किया था. वो शो सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था. रश्मि देसाई थर्ड रनरअप रही थीं. बीबी 15 में रश्मि देसाई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आई थीं. अगर फैनक्लब के दावे सही हैं तो इसका मतलब रश्मि देसाई इस बार भी ट्रॉफी के इतने करीब आकर चूक गईं.

रश्मि के फैंस को हम यही कहेंगे कि उन्हें अभी निराश होने की जरूरत नहीं हैं, फिनाले नाइट के ऑनएयर होने का इंतजार करें.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement