Advertisement

Ratan Raajputh New Video: पटना में सताया रतन राजपूत को मौत का डर, बोलीं- बदल गया है सब

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत इन दिनों किसी सीरियल को लेकर नहीं बल्कि अपने यू-ट्यूब वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई है. रतन बिहार भ्रमण पर हैं और इस बार उन्होंने अपने फैंस को पटना की सैर कराई. बोट राइड लेते हुआ रतन काफी डर भी गई थीं.

Ratan raajputh Ratan raajputh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

रतन इन दिनों अपने नेटिव प्लेस बिहार की सैर पर हैं. फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने के अलावा रतन बचपन की यादें भी ताजा कर रही हैं. पिछले वीडियो में रतन ने अपने उस घर को दिखाया था, जहां उनका बचपन बीता. एक्ट्रेस उस घर में पहुंच कर काफी इमोशनल भी हो गई थीं. हालिया जारी वीडियो में रतन अपने फैंस को पटना के सैर-सपाटे पर ले गईं. 

Advertisement

रतन ने कराई पटना की सैर
रतन राजपूत ने पटना घूमने की शुरुआत जरा देर से की. झालमुढ़ी खाने और सत्तू का जूस पीने के लिए रुकी रतन ने कहा कि 'ये प्लान जरा देर से बना. गर्मी बहुत है पटना में और हम अभी घूम कर आए हैं, बंधू का मन किया कि सड़क का सत्तू पीते हैं.' जिसके बाद रतन ने दिखाया कि बिहार का ऑथेंटिक भूंजा या झालमूढ़ी और सत्तू का जूस कैसे बनता है. रतन झालमूढ़ी खाते हुए नॉस्टेलजिया भी फील करने लगीं. रतन ने बताया कि वो अब भी रोज सुबह सुबह सत्तू पीती हैं.

नाव की सैर कर डर गईं रतन
आगे बढ़ते हुए रतन गंगा तट किनारे गांधी घाट पहुंचीं, जहां उन्होंने कहा कि नदी क्रॉस कर उन्हें कुछ लोगों से मिलना है और फिर विदेसी ढाबे में देसी चाय पीकर आएंगी. रतन बताती हैं कि, 'पटना पहले से बहुत बदल गया है. पहले इस वक्त शाम में लड़कियों का बाहर निकलना मना होता था. लेकिन अब सब निकलते हैं, घूमते हैं'. बोट से वापस लौटते हुए रतन काफी डर जाती हैं, रतन ने कहा, 'मैं बहुत डर गई, आपको पता है पटना में ज्यादातर जो मौतें होती हैं वो नाव के पलटने से होती हैं. क्योंकि अकसर नाव को ओवरलोड कर लिया जाता है, जिससे लहरों का जब उफान आता है तो बोट पलट देता है.' 

Advertisement

रतन का सत्तू लव

हालांकि रतन जिनसे मिलने नदी पार गई होती हैं, वो उन्हें नहीं मिलते. वहीं बिजली चले जाने और बारिश के बार-बार होने की वजह से रतन को वापस लौटना पड़ता है. आखिर में रतन उस जगह पहुंचती हैं जहां से एक्ट्रेस के घर पिछले पंद्रह सालों से सत्तू पैक कर भिजवाया जा रहा है. रतन उनसे बात करती हैं और पुरानी यादों को ताजा करती हैं. रतन ने बताया कि उनका अब बिहार से जाने का समय आ गया है. फिलहाल दो दिन वो कोई वीडियो नहीं बनाएंगी, सिर्फ आराम करेंगी और पैकिंग करेंगी.

रतन राजपूत ने बिहार में जो पल बिताए और बचपन की यादों को ताजा किया उसे देख कर कहना तो बनता है कि हर किसी को एक बार ऐसा जरूर करना चाहिए. आप इस बारें में क्या राय रखते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement