Advertisement

गांव के देसी रंग में रंगीं एक्ट्रेस Ratan Raajputh, की धान की खेती, बताया किसानी कितनी मुश्किल?

रतन राजपूत के व्लॉग में आप देख सकते हैं कैसे लावणी गाते गाते धान की खेती की जा रही है. गांव की महिलाओं के संग देसी रंग में रंगीं रतन धान की खेती कर काफी खुश और एक्साइटेड हैं. रतन ने खेती के इस एक्सपीरियंस को थकाऊ बताया.

रतन राजपूत रतन राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

टीवी की चकाचौंध और ग्लैमरस लाइफ से दूर रतन राजपूत को गांव की सिंपल लाइफ ज्यादा भाती है. वे अपनी मिट्टी से जुड़ी रहना चाहती हैं. अगर आप रतन राजपूत के व्लॉग देखते हैं तो जानते होंगे वे खेती करना सीख रही हैं. बिहार के खेत में रोपनी लगाने के बाद अब रतन राजपूत ने महाराष्ट्र के खेत में धान की रोपनी की है.

Advertisement

किसानी में बिजीं रतन राजपूत

खेती-बाड़ी की शौकीन रतन राजपूत का नया व्लॉग उनके फैंस के लिए ट्रीट है. धान की खेती करने में क्या क्या मुश्किल आती है, धान की खेती करना क्यों ज्यादा टफ है? इन सभी सवालों का रतन ने जवाब दिया है. रतन के व्लॉग में आप देख सकते हैं कैसे लावणी गाते गाते धान की खेती की जा रही है. रतन को लावणी का मतलब भले ही अच्छे समझ नहीं आ रहा. लेकिन वे इस म्यूजिकिल खेती को काफी एंजॉय कर रही हैं. गांव की महिलाओं के संग देसी रंग में रंगीं रतन धान की खेती कर काफी खुश और एक्साइटेड हैं.

खेती करते हुए रतन राजपूत

रतन का देसी अंदाज

रतन को ये प्रोसेस मजेदार लगा है. रतन ने बाकी महिलाओं की तरह ऊंची साड़ी बांधी है, रेनकोट पहना है. टीवी की एक्ट्रेस का देसी स्वैग फैंस को पसंद आ रहा है. रतन ने ये भी बताया कैसे डिसीप्लेन के साथ महाराष्ट्र में खेती की जाती है. दो खेतों में काम करने के बाद रतन राजपूत और बाकी लेडीज थोड़ा ब्रेक लेती हैं. रतन राजपूत बताती हैं कि आगे झुककर काम करने की वजह से उनकी कमर में थोड़ा दर्द भी हो गया है.

Advertisement
रतन राजपूत
रतन राजपूत
खेती करते हुए रतन राजपूत

खेती करनी है, तो रखना होगा तंदरुस्ती का ध्यान

रतन ने खेती के इस एक्सपीरियंस को थकाऊ बताया. रतन ने बताया आजकल वे इसी गांव के लोगों का बनाया हुआ घी खा रही हैं. वे खेती तो कर ही रही हैं साथ में घी खाकर खुद को तंदरुस्त भी रख रही हैं. रतन राजपूत की विलेज लाइफ को लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. रतन एक्टर तो हैं ही अब वे किसान बनना चाहती हैं. इसलिए किसानी सीख रही हैं. रतन राजपूत अभी  अपना पूरा फोकस किसानी पर कर रही हैं. इसलिए वे टीवी शोज से दूर हैं.

फैंस को रतन को स्क्रीन पर देखने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. तब के लिए आप रतन के व्लॉग देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement