Advertisement

रीता भादुड़ी की मौत से दुखी अंगूरी भाभी, सदमे में जूही परमार

रीता भादुड़ी के निधन से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. मुंबई में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

रीता भादुड़ी रीता भादुड़ी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मंझी हुईं कलाकार रीता भादुड़ी के निधन से सभी सदमे में हैं. मुंबई में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. निमकी मुखिया में दादी का रोल निभाकर सभी की चहेती बनी रीता भादुड़ी को सेलेब्स सोशल मीडिया पर याद कर रहे हैं. हर कोई उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहा है.

एक्ट्रेस रीता भादुड़ी को अंतिम विदाई, नहीं दिखा सितारों का जमघट

Advertisement

क्राइम पेट्रोल के होस्ट रहे अनूप सोनी ने उनके निधन पर दुख जताया और उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ की. दिव्यांका के पति विवेक दहिया ने ट्वीट कर लिखा- ''सुबह इस खबर के साथ उठा. वे एक उम्दा अदाकारा और उत्कृष्ट ऑनस्क्रीन मां थीं. उनके चले जाने से निशब्द हूं.''

अनिल कपूर ने भी रीता के निधन पर ट्वीट किया है. लिखा- ''वे FTII द्वारा दी गई सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस थीं. हमने साथ में घर हो तो ऐसा, बेटा और विरासत में काम किया. उनके निधन की खबर से दुखी हूं. वे बहुत याद आएंगी.''

जूही परमार को इस बात का अफसोस

एक्ट्रेस के यूं अचानक चले जाने से कुमकुम फेम जूही परमार सदमे में हैं. रीता ने कुमकुम सीरियल में हुसैन की दादी का रोल किया था. पिंकविला का दिए इंटरव्यू में जूही ने कहा, ''मैं ये खबर जानकर निशब्द हूं. उनकी हालत कई दिनों से सही नहीं थी. कुमकुम की स्टारकास्ट को कल ही इसकी जानकारी मिली कि वे अस्पताल में भर्ती हैं. मैं मुंबई में नहीं थी. सोचा था जब लौटूंगी तो उनसे मिलने जाऊंगी, लेकिन उनके निधन की खबर आ गई. मैं उन्हें रीता मां कहती थीं.''

Advertisement

मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का निधन, 10 दिन से अस्पताल में भर्ती थीं

भावुक हुईं अंगूरी भाभी

दूसरी तरफ ''भाभी जी घर पर हैं'' की अंगूरी भाभी भी दिग्गज अदाकारा को याद कर भावुक हो गईं. दोनों ने टीवी शो ''दो हंसों का जोड़ा'' में काम किया था. शुभांगी ने कहा, ''वे बेहतरीन कलाकार थीं. उनका दिल बहुत बड़ा था. वे परिवार की तरह रहती थीं. हम सेट पर खूब मस्ती करते थे.''

लंबे समय से बीमारी थीं रीता भादुड़ी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 दिनों से रीता भादुड़ी अस्पताल में एडमिट थीं. लंबे समय से उन्हें किडनी में समस्या बताई गई थी, जिसकी वजह से उन्हें हर दूसरे दिन उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था. खराब सेहत के बावजूद रीता अपनी शूटिंग को पूरा कर रही थी. जब भी उन्हें खाली समय मिलता वो सेट पर ही आराम करती थीं. टीवी शो सारा भाई वर्सेज सारा भाई, अमानत, एक नई पहचान और बाइबल की कहान‍ियां में नजर आईं रीता भादुड़ी ने दर्जनों फिल्मो में अहम रोल न‍िभाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement