Advertisement

बड़े दिलवाला! DID कंटेस्टेंट की दुखभरी कहानी सुन भावुक हुए Remo D'Souza, चुकाया लोन

आप पैसों से चाहे कितने ही अमीर बन जाओ, लेकिन दिल से अमीर होना जरूरी है. इस बात को रेमो बखूबी समझते हैं. ऐसे कई मौके आये हैं जब लोगों का हुनर देख कर रेमो ने उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया है. इसके साथ ही कई बार उन्होंने लोगों की आर्थिक मदद भी की है.

रेमो डिसूजा रेमो डिसूजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST
  • रेमो की दरियादिली
  • रेमो संवार चुके हैं कई जिंदगी

दुनिया की दकियानूसी बातों को इग्नोर कर आगे कैसे बढ़ते हैं, इसके जीते-जागते कई उदाहरण मिल जायेंगे. ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) को ही ले लीजिये. रेमो डिसूजा उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर शोहरत और दौलत दोनों पाई हैं. शायद यही वजह है ये कि वो दूसरों के दर्द को आसानी से समझते हैं. 

Advertisement

चुकाया कंटेस्टेंट का लोन
बड़े-बड़े सितारों को अपने स्टेप्स पर नचाने वाले रेमो डिसूजा जितने अच्छे कोरियोग्राफर हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. इसलिये वो अब तक ना जानें कितने ही मासूम लोगों की जिंदगी संवार चुके हैं. रेमो अपना काम और कर्म दोनों ही बखूबी निभाते हैं. इस बार भी उन्होंने एक मासूम कंटेस्टेंट के प्रति अपनी दरियादिली दिखाई है. 

असल में रेमो ने डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 5 (DID Li'l Master Season 5) के एक कंटेस्टेंट का लोन चुका कर उसका बड़ा बोझ हल्का कर दिया है. इस बार रेमो ने डांस प्लस की जगह डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 5 के जज बनने का फैसला किया. शो पर बच्चों का हुनर जज करते-करते जब रेमो को 8 साल के कंटेस्टेंट हिमांशु की मजबूरियों के बारे में पता चला, तो उन्होंने बिना देरी किये उसका लोन चुकता कर दिया. 

Advertisement

अनुष्का शर्मा ने छोड़ा अपना प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz, भाई को सौंपी पूरी जिम्मेदारी, जानें वजह

गरीब में बीत रहा है हिमांशु  का बचपन 
DID में अपने डांस से जजेज का दिल जीतने वाला हिमांशु दिल्ली का रहने वाला है. बेचारे बच्चे पर किस्मत का ऐसा सितम हुआ कि छोटी सी उम्र में सिर से पिता का साया उठ गया. अब घर चलाने की जिम्मेदारी हिमांशु की मां पर है. परिवार पालने के लिये उन्होंने रिक्शा चलाने का फैसला किया. हालांकि, ये काम भी उनके लिये बिल्कुल आसान नहीं था. रिक्शा खरीदने के लिये उनके पास पैसे नहीं थे. इसलिये उन्हें 8 लाख रुपये का लोन लेना पड़ा. यही नहीं, बतौर फीमेल रिक्शा चालक कई बार उन्हें लोगों की गंदी नजरों का शिकार भी होना पड़ा. 

सर्जरी के 10 दिन बाद Sapna Choudhary ने दी स्टेज परफॉर्मेंस, बोलीं- नहीं आती तो केस हो जाता

हिमांशु की मां के बारे में ये सब जानने के बाद रेमो भावुक हो गये और उन्होंने मां-बेटे की मदद करने का फैसला लिया. यही नहीं, रेमो ने हिमांशु की मां से यहां तक कहा है कि वो अब बस बच्चों पर फोकस करें. बाकी सारी चीजों के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. वाह रेमो वाह... एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement