Advertisement

Bigg Boss10: फिनाले में आएंगे स्वामी ओम, क्या सलमान करेंगे बर्दाश्त

सलमान नाराज हैं और उन्होंने इस बात को शो के मेकर्स को भी बता दिया है. अब देखना है कि चैनल आगे क्या अपना डिसिजन बदलता है?

सलमान और स्वामी ओम सलमान और स्वामी ओम
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

p>बिग बॉस-10 का ग्रैंड फिनाले जल्द ही आने वाला है. इसकी शूटिंग अगले शनिवार को होगी और आखिरी शो 28 जनवरी को आएगा, इसी दौरान विनर का भी ऐलान किया जाएगा. लेकिन खबरें आ रही हैं कि शो के मेकर्स ने सलमान खान को परेशान कर दिया है.

असल में सलमान ने घोषणा की थी कि वे नहीं चाहते कि स्वामी ओम या प्रियंका जग्गा शो के फिनाले में आए. लेकिन शो मेकर्स ने स्वामी ओम को भी फिनाले के लिए इन्विटेशन भेज दिया है. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान इसी बात से गुस्से में हैं.

Advertisement

ये भी देखें: सलमान की 24 RARE PHOTOS, ऐसी है सुपरस्टार की LIFE

क्यों सलमान नहीं चाहते स्वामी ओम को...
शो से निकाले जाने के बाद से ही स्वामी ओम लगातार अनाप-शनाप बोल रहे हैं. उन्होंने सलमान को आईएसआई एजेंट तक बता दिया था. इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया था कि बिग बॉस के घर के अंदर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान उन्होंने सलमान को थप्पड़ भी मार दिया था.

खबरें हैं कि स्वामी को बुलाए जाने से सलमान नाराज हैं और उन्होंने इस बात को शो के मेकर्स को भी बता दिया है. अब देखना है कि चैनल आगे क्या अपना डिसिजन बदलता है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement