Advertisement

BB OTT: रिद्धिमा ने किया मेडिकल कंडीशन का खुलासा, प्रतीक संग हुआ पैचअप

रिद्धिमा ने बताया कि वे अक्सर मेडिकल रूम जाती हैं. वे इस बात को लेकर काफी सतर्क रहती हैं कि दर्शक उनके बारे में क्या सोच रहे हैं. रिद्धिमा ने प्रतीक को बताया कि वे हार्मोनल पिल्स लेती हैं. जब टास्क के दौरान प्रतीक ने कहा कि उन्हें दवाई दो. ऐसे में रिद्धिमा को लगा कि प्रतीक ने उनका मजाक उड़ाया.

रिद्धिमा पंडित- प्रतीक सहजपाल रिद्धिमा पंडित- प्रतीक सहजपाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • प्रतीक सहजपाल शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं
  • लड़ाई के बाद प्रतीक-रिद्धिमा में हुआ पैचअप
  • प्रतीक-रिद्धिमा ने दूर किए गिले शिकवे

बिग बॉस ओटीटी में जमकर लड़ाईयां हो रही हैं. प्रतीक सहजपाल सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं. उनकी घर में ज्यादातर सभी लोगों संग लड़ाई हो चुकी है. बीते एक एपिसोड में प्रतीक और रिद्धिमा पंडित के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी. जहां रिद्धिमा ने अपना आपा खो दिया था. दोनों के फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि प्रतीक और रिद्धिमा का अब पैचअप हो चुका है.

Advertisement

प्रतीक-रिद्धिमा में हुआ पैचअप, दूर किए गिले शिकवे
प्रतीक संग लड़ाई में रिद्धिमा ने उनके खानदान को भी बीच में ला दिया था. जिसपर प्रतीक काफी भड़के थे. प्रतीक ने गुस्से में रिद्धिमा के मेंटली अनफिट होने की बात कही थी. कहा था कि उन्हें दवाईयों की जरूरत है. इस बात पर रिद्धिमा काफी भड़क गई थीं और उनका इमोशनल ब्रेकडाउन देखने को मिला था. बाकी घरवालों ने रिद्धिमा को शांत कराने की काफी कोशिश की थी. रिद्धिमा को लगा था कि प्रतीक उनकी मेडिकल कंडीशन का मजाक उड़ा रहे थे. 

16 हजार के ब्रालेट- थाई स्लिट स्कर्ट में मौनी रॉय का स्टनिंग बीच लुक वायरल, PHOTOS
 

लेकिन अब दोनों का पैचअप हो गया है. आपस में गले लगकर उन्होंने फिर से कभी नहीं लड़ने का फैसला किया है. दोनों ने आपस में गलतफहमियों को सुलझाया और गले मिले. रिद्धिमा ने बताया कि वे अक्सर मेडिकल रूम जाती हैं. वे इस बात को लेकर काफी सतर्क रहती हैं कि दर्शक उनके बारे में क्या सोच रहे हैं. रिद्धिमा ने प्रतीक को बताया कि वे हार्मोनल पिल्स लेती हैं. जब टास्क के दौरान प्रतीक ने कहा कि उन्हें दवाई दो. ऐसे में रिद्धिमा को लगा कि प्रतीक ने उनका मजाक उड़ाया.

Advertisement

लंदन में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की लंच डेट, शेफ संग फोटो हुई वायरल
 

जवाब में प्रतीक ने कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था. प्रतीक ने रिद्धिमा से माफी भी मांगी. रिद्धिमा ने प्रतीक की तारीफ करते हुए कहा कि वे अच्छे लड़के हैं. फिर क्यों वे उनके साथ लड़ते हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि लड़ाई में कही गई बातों की वजह से वे रात में सो नहीं पाती थी. खैर देखने वाली बात ये है कि रिद्धिमा और प्रतीक के बीच ट्यूनिंग कितने दिनों तक बनी रहती है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement