Advertisement

Top TV News: 9 साल छोटे शुभमन गिल की दुल्हनिया बनेगी 'TV की बहू', तीसरी शादी करेगा यूट्यूबर? 

हर वीक की तरह इस हफ्ते भी हम टेलीविजन की चटपटी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हों. टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने शुभमन गिल संग शादी पर चुप्पी तोड़ी है. वहीं पायल मलिक ने हसबैंड अरमान की तीसरी शादी का सच बताया है. सालों बाद नंदीश संधू ने रश्मि देसाई संग टूटे रिश्ते पर बात की है.

रिद्धिमा पंडित, शुभमन गिल रिद्धिमा पंडित, शुभमन गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

हर वीक की तरह इस हफ्ते भी हम टेलीविजन की चटपटी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हों. टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने शुभमन गिल संग शादी पर चुप्पी तोड़ी है. वहीं पायल मलिक ने हसबैंड अरमान की तीसरी शादी का सच बताया है. सालों बाद नंदीश संधू ने रश्मि देसाई संग टूटे रिश्ते पर बात की है. 'तारक मेहता के सोढ़ी' ने काम मांगा है. जानते हैं हफ्ते की टॉप 5 टीवी न्यूज. 

Advertisement

शुभमन गिल संग रिश्ते पर बोलीं रिद्धिमा पंडित 
'हमारी बहू रजनीकांत' रिद्धिमा पंडित का काफी समय से क्रिकेटर शुभमन गिल संग नाम जुड़ रहा है. एक इंटरव्यू में रिद्धिमा ने शुभमन संग रिश्ते का सच बताया है. उन्होंने कहा- ये सिर्फ एक पीआर स्टंट था. जिस खबर में सच्चाई ही नहीं है. मैं उस पर रिएक्ट क्यों करूं. बहुत आसान होता है इस तरह की अफवाहें उड़ाना. शुभमन एक जाने-माने क्रिकेटर हैं, चलो मेरा नाम कम से कम एक नामी इंसान से साथ जोड़ा गया, मेरे दिल में उनके लिए बहुत इज्जत है. 

अरमान मलिक की तीसरी शादी पर बोलीं पायल
यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस OTT सीजन 3 में नजर आ रहे हैं. वो और उनकी दूसरी वाइफ कृतिका अब तक शो में बने हुए हैं, जबकि पायल शो से आउट हो चुकी हैं. एक इंटरव्यू में पायल से सवाल किया गया कि क्या अरमान 'बिग बॉस ओटीटी 3' से तीसरी शादी करके बाहर आएंगे? इसपर पायल ने कहा कि ऐसा नहीं है. अरमान जी कोई तीसरी या चौथी शादी नहीं कर रहे हैं ना वो करेंगे. क्योंकि उनकी लाइफ में मैं और कृतिका पहले से हैं और 4 बच्चें भी हैं.

Advertisement

दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस, कौन है होने वाला हसबैंड? 
हाल ही में एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने बताया कि वो शादी के लिए लहंगा ढूंढ रही हैं. पर इसका मतलब ये नहीं है कि वो शादी कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि अगर वो शादी करती हैं तो वो पीच या फिर लाल रंग का लहंगा पहनेंगी. आगे उन्होंने ये भी कहा- शादी के लिए अभी मैं तैयार नहीं हूं, क्योंकि ये लाइफ का बहुत बड़ा निर्णय होता है. पर अपने स्पेशल डे पर मुझे क्या पहनना है, मैं इसको लेकर बहुत क्लियर हूं. 

कर्ज में डूबे 'तारक मेहता के सोढ़ी', मांगा काम
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह ने अचानक गायब होकर चौंकाया था. अब बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने गायब होने की वजह बताई. उन्होंने मैरिज प्लान पर भी बात की. इसके साथ ही इंडस्ट्री से खुद के लिए सपोर्ट मांगा.

तलाक पर बोले नंदीश संधू 
एक समय पर एक्टर नंदीश संधू और रश्मि देसाई टेलीविजन के पॉपुलर कपल थे, पर फिर इनका तलाक हो गया और ये हमेशा के लिए एक-दूजे से अलग हो गए. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'उतरन' के सेट पर हमारी दोस्ती हुई थी. शूटिंग के दौरान हम एक-दूसरे को पसंद करने लगे और हमने शादी कर ली. शादी के बाद जब हम साथ रहे, तो हमें एहसास हुआ कि हम एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं. इसके बाद हमने सहमति से तलाक ले लिया. 
 

Advertisement

अभी के लिए इतना ही. आगे हफ्ते फिर जल्द मिलेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement