Advertisement

'बहू हमारी रजनीकांत' की ये एक्‍ट्रेस कर रही हैं रितिक के भाई को डेट

सीरियल 'बहू हमारी रजनी‍कांत' की एक्‍ट्रेस आजकल रितिक रोशन के भाई के साथ डेटिंग कर रही है. रितिक रोशन के कजन ब्रदर म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन के बेटे हैं.

रि‍द्धि‍मा पंडित और ईशान रोशन रि‍द्धि‍मा पंडित और ईशान रोशन
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' की लीड एक्‍ट्रेस रिद्धिमा पंडित आजकल डेटिंग कर रही हैं. 'बहू हमारी रजनीकांत' में रोबोट का किरदार निभा रही रिद्ध‍िमा आजकल रितिक रोशन के कजिन ईशान रोशन के साथ डेट कर रही है.

बॉलीवुड के ग्लैमरस हीरो रितिक रोशन के कजन ब्रदर और म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन के बेटे हैं. सूत्रों के मुताबिक रिद्ध‍िमा और ईशान के दूसरे को काफी समय से जानते हैं. रिद्ध‍िमा की एक दोस्‍त ने बताया कि रिद्ध‍िमा के बढ़ते करियर से ईशान बेहद खुश हैं. बिजी शेड्यूल के बावजूद दोनों एक दूसरे के लिए वक्‍त निकालते हैं.

Advertisement

कुछ समय पहले रिद्धिमा ने इंस्‍टाग्राम ईशान की फोटो शेयर करते हुए एक खूबसूरत मैसेज भी लिखा था.

आपको बता दें कि ईशान फिलहाल संजय गुप्ता की फिल्म 'काबिल' में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement