
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आईं. अपने साथ यह पति रितेश को भी लेकर आईं. दुनिया के सामने पहली बार राखी सावंत के पति रितेश का चेहरा आया था. पब्लिक में आजतक दोनों ने एक-दूसरे के साथ न तो फोटो शेयर की और न ही शादी से जुड़ा कोई वीडियो. साल 2018 में दोनों ने शादी रचाई थी.
तीन साल तक रितेश के बारे में राखी सावंत के मुंह से केवल बात करते सुना गया, कभी रितेश को देखा नहीं गया. दर्शक जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिर राखी सावंत और रितेश ने अपनी शादी इतनी प्राइवेट क्यों रखी? और इससे पहले रितेश पब्लिक के सामने क्यों नहीं आए. अब रितेश ने एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया है. बता दें कि हाल ही में रितेश घर से एलीमिनेट होकर बाहर आए हैं.
रितेश ने कही यह बात
स्पॉटब्वॉय संग बातचीत में रितेश ने कहा, "ऐसा नहीं है कि मैं जानबूझकर राखी सावंत संग अपने रिश्ते को छिपा रहा था. जबसे मैं और राखी मिले हैं, हम दोनों ने केवल फोन पर ही बात की है. राखी संग पब्लिक में आने का मुझे सही मौका नहीं मिल पाया. इस बार मैं राखी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई आया था. उन्होंने मेरे से बिग बॉस 15 के घर के अंदर साथ चलने की बात रखी. उन्होंने कहा कि यही उनका बर्थडे दिफ्ट होगा. मैं मान गया और शो में उनके साथ आया. ऐसा कुछ नहीं है, मैं हमेशा से ही राखी सावंत संग अपने रिलेशनशिप को पब्लिक करने के हक में रहा हूं."
रितेश की पत्नी नहीं हैं Rakhi Sawant, किया शॉकिंग खुलासा, बोले- तब करूंगा शादी जब...
रितेश ने आगे कहा कि राखी को मेरी पहली पत्नी के बारे में पता था. वह मेरे बुरे और अच्छे दोनों वक्त में साथ खड़ी रहीं. मैं इंतजार कर रहा हूं अपनी पहली पत्नी के तलाक देने का, जिससे मैं धूम-धाम से राखी का हाथ थाम सकूं. यह राखी को मेरी ओर से इंसाफ देने जैसा रहेगा. राखी सावंत ने रितेश के बारे में 'बिग बॉस 14' में बताया था. हालांकि, उनका कोई विश्वास कर नहीं रहा था.