
एक्ट्रेस रोशेल राव टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो में धमाकेदार वापसी करने वाली हैं. कपिल शर्मा शो में पॉपुलर डिमांड पर रोशेल को फिर से बुलाया जा रहा है. शो में अपने कमबैक को लेकर रोशेल काफी एक्साइटेड हैं.
कपिल के शो में वापसी को लेकर एक्साइटेड हैं रोशेल
रोशेल का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था. इसलिए मेकर्स ने उन्हें शो में वापस लेने का फैसला किया. शो में अपनी एंट्री को कंफर्म करते हुए रोशेल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा- हां, मैं कॉमेडी में फिर से वापसी कर रही हूं. ये स्पेस मुझे काफी पसंद है. लोगों को हंसाना आसान नहीं है लेकिन मुझे ये पसंद है. शो में वापस लौटने पर मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपनी फैमिली में वापसी कर रही हूं. पैनडेमिक के ऐसे मुश्किल समय में लोगों के चेहरे पर स्माइल लाना ऐसा काम है जो मैं करना चाहती थी. इस समय सभी को अच्छी हंसी और हैप्पी मोमेंट्स ही चाहिए.
जब Miss अफगानिस्तान के बिकिनी पहनने पर मचा हंगामा, बिग बॉस का रह चुकीं हिस्सा
रोशेल ने द कपिल शर्मा शो में लॉटरी का रोल प्ले किया था. लॉटरी डॉक्टर मशहूर गुलाटी की असिस्टेंट थी. उन्होंने कीकू शारदा की बहन का भी रोल किया था. रोशेल द कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन का हिस्सा थीं. वो नर्स बनी थीं जिसे हिंदी बोलने नहीं आती थी.
करीना कपूर ने मालदीव वेकेशन से शेयर की फोटो, बिना मेकअप नजर आईं एक्ट्रेस
बात करें द कपिल शर्मा शो की तो, ये टीवी पर इस वीकेंड वापसी कर रहा है. शो के पहले मेहमान अक्षय कुमार बने हैं. शो में सुमोना चक्रवर्ती भी अलग अंदाज में दिखेंगी. अपनी पूटी टीम के साथ कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं.