
बिग बॉस 14 के रनर उप राहुल वैद्य आगामी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के लिए केप टाउन में हैं. वे शो के होस्ट रोहित शेट्टी से काफी प्रभावित हैं. इस शो के सभी कंटेस्टेंट अपनी शूटिंग के दौरान काफी मस्ती भी करते हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वे अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब राहुल वैद्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह उस सीख को साझा कर रहे हैं, जो उन्हें रोहित शेट्टी ने सिखाई है. उनका यह वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
रोहित शेट्टी ने राहुल को पढ़ाया पाठ
राहुल ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, "आज ना रोहित शेट्टी सर ने मुझे बहुत अच्छी बात बताई जो मुझे लगता है कि आप सबसे शेयर करनी चाहिए. सर ने बताया की आप जानते हैं बहुत सारे दान होते हैं, लेकिन इससे सबसे ज्यादा पुण्य, और अच्छा दान माना जाता है, वो है अन्न दान. इंसान को आप पैसे ऑफर करो ₹1 करोड़, ₹2 करोड़... कभी मन नहीं भरेगा उसे और चाहिए, और चाहिए, और चाहिए. लेकिन अगर आप किसी को खाना ऑफर करते हो, वो एक रोटी खाएगा, दो रोटी खाएगा लेकिन 25 रोटी खाने के बाद बोलेगा अब मेरा बस हो गया प्लीज लोगों को खाना खिलाइए. अपने आस-पास जो गरीब हैं उन्हें खाना खिलाइए. मुझे लगता है वह आपको खूब सारी दुआएं देंगे."
उनका यह वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. उनके फैंस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "सर, रोहित शेट्टी सर ने बिलकुल ठीक कहा" दूसरे यूजर ने लिखा, "पैसे देने का कोई फायदा नहीं" इसके अलावा ज्यादातर यूजर ने अपनी राय साझा की" वहीं बाकी यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसाया.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
रश्मि संग प्रोजेक्ट पर राहुल ने कही ये बात
आपको बता दें सिंगर राहुल वैद्य एक्ट्रेस रश्मि देसाई संग एक प्रोजेक्ट में साथ दिखाई दे रहे हैं. राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत की राहुल ने बताया था कि “वो म्यूजिक वीडियो नहीं है, वो मेरा इंस्टाग्राम पर एक कवर है, जिसे मैंने री-क्रिएट किया है, एक कवर है वो, पुराने गाने को रीक्रिएट किया है. एक्चुअल में ये “किन्ना सोना” गाना है जिसे मैंने रीक्रिएट किया है , बहुत ही खुबसूरत है ये वीडियो.”
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
आगे राहुल ने कहा, “रश्मि बहुत ही स्वीट है, हमने ये शूट मेरे साउथ अफ्रीका जाने के दिन ही किया है. मतलब रात को मेरी फ्लाइट थी और दिन में हमने शूट किया है. रश्मि बहुत स्वीट हैं. मैंने उन्हें इस गाने के लिए एक फ़ोन किया और उन्होंने तुरंत हां कह दी और ये गाना बहुत सुंदर भी निकलकर आया है. मेरे और रश्मि दोनों के फैन्स को गाना और हमारी जोड़ी बहुत ही पसंद आ रही है.”