Advertisement

मुंबई रिसेप्शन में पति संग रोमांटिक हुईं रुबीना दिलैक, किया Kiss

गुरुवार को न्यूलीमैरिड कपल रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला ने मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन दिया. जहां टीवी टाउन के कई नामी सितारे पहुंचे.

अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से 21 जून को शिमला में शादी हुई. इसके बाद अभिनव के होमटाउन लुधियाना में कपल की रिसेप्शन पार्टी हुई. गुरुवार को न्यूलीमैरिड कपल ने मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन दिया. जहां टीवी टाउन के कई नामी सितारे पहुंचे.

एक्ट्रेस की रिसेप्शन पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें न्यूलीमैरिड कपल किस करते हुए नजर आया. कपल ने पहले एक-दूसरे से जिंदगी भर साथ रहने के वादे किए. उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को किस किया.

Advertisement

लुधियाना की रिसेप्शन पार्टी में रुबीना दिलैक का स्टनिंग लुक, Photos

इस खास मौके पर रुबीना एकदम परी लग रही थीं. उन्होंने beige कलर का सिमरी गाउन पहना था. ब्रेडेड हेयरडो और टियारा एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहे थे. वहीं अभिनव ने व्हाइट सूट पहना था. दोनों की साथ में कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वे परफेक्ट कपल नजर आ रहे हैं.

रुबीना अपने शादी के हर फंक्शन में बेहद खूबसूरत नजर आई हैं. एक्ट्रेस ने लुधियाना रिसेप्शन में भी वेस्टर्न लुक कैरी किया था. उनके मुंबई रिसेप्शन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. गुरुवार को हुई पार्टी में टीवी सेलेब्स ने जमकर मस्ती और डांस किया.

रुबीना का पोस्ट वेडिंग वीडियो वायरल, दोस्तों के साथ यूं लगाए ठुमके

बता दें, टीवी की छोटी बहू और किन्नर बहू के नाम से पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक शक्ति सीरियल में काम कर रही हैं. उनके पति अभि‍नव शुक्ला टीवी शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का...' में नजर आते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement