Advertisement

Rubina Dilaik-Abhinav Shukla का गाना 'तुमसे प्यार है' रिलीज, दिखी कपल की क्यूट केमिस्ट्री

तुमसे प्यार है सॉन्ग में दो लोगों के बीच पनपते प्यार को दिखाया गया है. प्यार में होती लुका छिपी, छुपकर एक दूसरे को देखना, बस एक दीदार के लिए घंटों घर के बाहर खड़े रहना, हर जगह पीछा करना... गाने में प्यार की बेकरारी और मासूमियत को खूबसूरती से दिखाया गया है.

विशाल मिश्रा, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक विशाल मिश्रा, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • अभिनव-रुबीना का नया गाना रिलीज
  • गाने को मिले 3 मिलियन व्यूज
  • कपल की दिखी शानदार केमिस्ट्री

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का न्यू सॉन्ग तुमसे प्यार है रिलीज हो गया है. इस रोमांटिक सॉन्ग को विशाल मिश्रा ने गाया है. गाने में रुबीना और अभिनव की क्यूट सी केमिस्ट्री देखने को मिलती है. इस सॉन्ग को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

रुबीना-अभिनव की शानदार केमिस्ट्री 
गाने को विशाल मिश्रा ने ही कंपोज भी किया है. रुबीना और अभिनव के फैंस को कपल का ये लेटेस्ट सॉन्ग इंप्रेस कर रहा है. विशाल मिश्रा की जादुई आवाज ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं. रियल लाइफ की ही तरह स्क्रीन पर भी रुबीना और अभिनव की केमिस्ट्री शानदार दिख रही है. रुबीना और अभिनव के एक्सप्रेशंस और एक्टिंग को लोगों ने सराहा है. वहीं गाने के एक हिस्से में अभिनव शुक्ला सेब खाते दिखे, इसे लेकर फैंस ने चुटकी भी ली है. लिखा है कि वे बिग बॉस की तरह सॉन्ग में भी सेब ही खा रहे हैं. देखें गाना...

Advertisement

बिग बॉस 15 में नहीं जा रहीं अनुषा दांडेकर, बोलीं- मेरे बारे में लिखना बंद करें
 

तुमसे प्यार है सॉन्ग में दो लोगों के बीच पनपते प्यार को दिखाया गया है. प्यार में होती लुका छिपी, छुपकर एक दूसरे को देखना, बस एक दीदार के लिए घंटों घर के बाहर खड़े रहना, हर जगह पीछा करना... गाने में प्यार की बेकरारी और मासूमियत को खूबसूरती से दिखाया गया है. इससे पहले अभिनव और रुबीना सिंगर नेहा कक्कड़ के गाने मरजानियां में नजर आए थे. वो गाना भी जबरदस्त हिट हुआ था. अभिनव और रुबीना का ये गाना यूट्यूब पर 15वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

रीयूनियन के बाद पति निक जोनस से दूर नहीं रह पा रहीं प्रियंका चोपड़ा, शेयर किया फोटो
 

अभिनव और रुबीना को बिग बॉस 14 में देखा गया था. दोनों का तलाक होने वाला था, रियलिटी शो में वे दोनों अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने आए थे. शो में आना उनके लिए फायदेमंद भी रहा. अब वे दोनों पहले से कहीं बेहतर एक दूसरे को समझते हैं. उनका प्यार और एक दूसरे पर भरोसा भी बढ़ा है. रुबीना शो की विनर रही थीं. वहीं अभिनव फिनाले से चंद दिनों पहले बाहर हो गए थे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement