Advertisement

Tip Tip Barsa Pani गाने पर Rubina Dilaik का धमाकेदार डांस, स्वैग जीत लेगा दिल

हां, तो हम बात कर रहे थे रुबीना दिलैक के टैलेंट की. हम सब जानते हैं कि रुबीना दिलैक एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं. वो जितनी मंझी हुईं कलाकार हैं, उतनी ही बेहतरीन डांसर भी हैं. जिसकी झलक वो बिग बॉस 14 के दौरान दिखा चुकी हैं. एक्ट्रेस, डांसर होने के साथ-साथ वो एक योग टीचर भी हैं.

रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस रुबीना दिलैक
  • 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने पर किया डांस
  • डांस मूव्स देख कर बन जायेगा दिन

टेलीविजन के कई स्टार्स टैलेंटेड नहीं, बल्कि मल्टी टैलेंटेड हैं. इन स्टार्स को देख कर बस यही लगता है कि भाई कोई इतना टैलेंटेड कैसे हो सकता है. इन्हीं स्टार्स में से एक रुबीना दिलैक भी हैं. रुबीना दिलैक एक मल्टी टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं. रुबीना में एक नहीं, बल्कि कई सारी खूबियां हैं. इन्हीं खूबियों की वजह से वो अपनी हर अदा से लोगों के मन को जीत लेती हैं. जैसे अभी उन्होंने डांस वीडियो से जीत लिया. 

Advertisement

कटरीना के गाने पर रुबीना के ठुमके
हां, तो हम बात कर रहे थे रुबीना दिलैक के टैलेंट की. हम सब जानते हैं कि रुबीना दिलैक एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं. वो जितनी मंझी हुईं कलाकार हैं, उतनी ही बेहतरीन डांसर भी हैं. जिसकी झलक वो बिग बॉस 14 के दौरान दिखा चुकी हैं. एक्ट्रेस, डांसर होने के साथ-साथ वो एक योग टीचर भी हैं. इसलिये वो अपनी फिटनेस और डाइट का खास ध्यान रखती हैं. 

Human Web Series Review: ड्रग ट्रॉयल कैसे लेता है गरीबों की जान, मेडिकल की दुनिया का काला सच है 'ह्यूमन'

मल्टी टैलेंटेड कलाकार ने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो शेयर करके लोगों का संडे बना दिया है. वीडियो में रुबीना कटरीना कैफ के गाने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर कमर मटकाती दिख रही हैं. अपने डांस मूव्स से रुबीना दूसरों को डांस करने पर मजबूर करती हुई दिख रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ये भी बताया कि डांस प्यार है, डांस में मैजिक है. इसलिये उन्हें डांस करना बेहद पसंद है. 

Advertisement

BB15: 6 घंटे का Kissing सीन कर चुके हैं Abhijit Bichukale? बदतमीजी करने पर सलमान ने की बोलती बंद

करने वाली हैं बॉलीवुड मूवी
छोटी बहू शो से लेकर बिग बॉस 14 की विनर तक रुबीना दिलैक ने एक लंबा सफर तय किया है. इस दौरान उन्हें कई मुसीबतों से भी गुजरना पड़ा. पर रुबीना दिलैक सारी दिक्कतों को पार कर आगे बढ़ती गईं. टीवी शोज के अलावा रुबीना दिलैक कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. म्यूजिक वीडियो के बाद वो जल्द ही पलक मुच्छल की फिल्म 'अर्ध' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. 

अब बताओ कौन-कौन रुबीना के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक्साइटेड है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement