Advertisement

ओ अंटावा गाने पर रुबीना दिलैक के डांस मूव्स, फैंस को किया इम्प्रेस

अपनी खूूबसूरत तस्वीरें शेयर कर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक आए दिन फैंस को सरप्राइज कर देती हैं. अब समांथा प्रभु के गाने ओ अंटावा पर शानदार डांस कर उन्होंने फैंस को फिर एक बार सरप्राइज कर दिया है. जिसको देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

ओ अंटावा गाने पर कमर मटकाती दिखीं Rubina Dilaik, डांस मूव्स ने किया सरप्राइज ओ अंटावा गाने पर कमर मटकाती दिखीं Rubina Dilaik, डांस मूव्स ने किया सरप्राइज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • ओ अंटावा पर रुबीना का डांस
  • फैंस ने की तारीफ
  • कोरियोग्राफर सद्दाम के साथ रुबीना का डांस

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा के गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हर किसी की जुबान पर इसी फिल्म के गाने हैं. इंस्टा पर ट्रेंड कर रहे इस गाने पर फैंस के अलावा कई सेलिब्रिटीज भी रील बनाने से पीछे नहीं हट रहे. इस गाने में अल्लू अर्जुन के स्टेप ने फैंस का दिल जीत लिया है. टेडे होकर चलना अब ट्रेंड बन चुका है.

Advertisement

ओ अंटावा पर रुबीना का डांस

इसी बीच बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक का ओ अंटावा सॉन्ग पर वीडियो सामने आया है. जिसमें रुबीना डांसर सद्दाम सैयद के मजेदार डांस करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह डांस सद्दाम ने ही कोरियोग्राफ किया है. सद्दाम 
प्रोफेशनली एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं. रील शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा भाषा कभी-कभी बाधा बन जाती है. लेकिन, म्यूजिक चलता रहता है.

Rajiv Adatia की Khatron Ke Khiladi 12 में एंट्री! मुश्किल स्टंट्स कर जीत पाएंगे फैंस के दिल?

फैंस ने जमकर की तारीफ

रुबीना ने यह डांस छत पर किया है. शेयर की हुई रील में रुबीना ने ब्लू कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ है.  कमेंट सेक्शन में फैंस लगातार रुबीना की तारीफ कर रहे है. एक फैन ने लिखा पुष्पा सॉन्ग में तो आपको ही होना चाहिए. वहीं दूसरे ने लिखा सुपर्ब. रुबीना अपने सोशल मीडिया पर वाकई काफी एक्टिव हैं. यह उनकी पहली ट्रेंडिंग रील नही है. सोशल मीडिया पर कोई ट्रेंड चल रहा हो और रुबीना उसे फॉलो न करें ऐसा हो ही नहीं सकता.

Advertisement

Ranveer Singh पर चढ़ा गहराइयां फीवर, Deepika Padukone संग कार में हुए 'बेकाबू', Video
 

व्हाइट डिजाइन मेकअफ में रुबीना का जलवा

रील ही नहीं रुबीना आए दिन कई तरह के फोटोशूट करवाकर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. और उनकी हर तस्वीर फैंस का दिल लुभाती है. हाल ही में रुबीना ने फेस पर व्हाइट कलर डिजाइन से मेकअप करावाया. जिसकी फैंस ने काफी सराहना की. इसी मेकअप में रुबीना ने Transition वीडियो भी शेयर की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement