Advertisement

KKK12 में रुबीना दिलैक को पसंद नहीं करते कंटेस्टेंट्स! एलिमिनेशन में किया टारगेट, क्या हो जाएंगी शो से बाहर?

रोहित शेट्टी एलिमिनेशन की जिम्मेदारी खिलाड़ियों को देते हैं. तुषार कालिया, राजीव अदातिया समेत कई कंटेस्टेंट्स रुबीना का नाम लेते हैं. खतरों के खिलाड़ी 12 का ये क्लिप वायरल हो रहा है. ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस रुबीना के सपोर्ट में आ खड़े हुए हैं.

रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST
  • रुबीना ने जीता था बिग बॉस
  • क्या खतरों के खिलाड़ी की भी बनेंगी विनर?
  • रुबीना का बॉसलेडी अंदाज छाया

खतरों के खिलाड़ी 12 में फैंस की चहेती बॉस लेडी यानी रुबीना दिलैक का फीयरलेस अंदाज सभी को इंप्रेस कर रहा है. रुबीना शो की सबसे दमदार खिलाड़ी मानी जा रही हैं. लेकिन ये क्या शो के कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन के लिए रुबीना दिलैक का नाम ले रहे हैं.

रुबीना को लेकर बड़ी खबर
खतरों के खिलाड़ी 12 का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें बाकी कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन के लिए रुबीना का नाम ले रहे हैं. रुबीना को  इसके बाद ऐसा लगता है कि वो शो की सबसे नापसंद खिलाड़ी हैं. तब जाकर एक्ट्रेस शानदार पंच मारकर सभी खिलाड़ियों की बोलती बंद करती हैं. क्लिप देखकर लगता है जैसे रुबीना डेंजर जोन में हैं, एलिमिनेशन टास्क चल रहा है.

Advertisement

कॉलेज के दिनों में स्टारबक्स में की नौकरी, पैसों के लिए बटर च‍िकन बनाकर बेचते थे Ranveer Singh!

खिलाड़ियों के निशाने पर रुबीना!
रोहित शेट्टी एलिमिनेशन की जिम्मेदारी बाकी खिलाड़ियों को देते हैं. वे कहते हैं- तुम लोग फैसला करोगे कौन जाने वाला है. ये एलिमिनेशन का क्रेटिड आप लोगों को जाएगा. इसके बाद तुषार कालिया, राजीव अदातिया समेत कई कंटेस्टेंट्स रुबीना का नाम लेते हैं. ये देख रुबीना अपना बॉसलेडी स्वैग दिखाते हुए कहती हैं- मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर यहां मैं सबसे कम पसंद की जाती हूं. मैं जो हूं वो हूं.

Nia Sharma पर हुई 'पैसों की बारिश'! देखकर यूजर्स हुए हैरान, क्या आपने देखा वीडियो?

फैंस ने किया रुबीना को सपोर्ट
ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस रुबीना के सपोर्ट में आ खड़े हुए हैं. उन्होंने रुबीना को स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है. फैंस ने रुबीना पर प्यार भी लुटाया है. उन्हें उम्मीद है कि उनकी बॉसलेडी ही इस बार शो की विनर बनेंगी. खतरों के खिलाड़ी के पहले एपिसोड में रुबीना दिलैक ने शेरनी की तरह स्टंट परफॉर्म किया था और वे जीती थीं. रुबीना जीतने के इरादे से इस शो में आई हैं. रुबीना के एलिमिनेशन को लेकर सामने आए इस वीडियो का पूरा सच एपिसोड ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement