Advertisement

रुबीना ने बताया बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने में किसने की मदद, एक्ट्रेस ने कहा ये

शो में रुबीना को कई बार उनके व्यवहार के लिए फटकार मिली है. रुबीना के कंपटीटर राहुल वैद्य यह कई बार कह चुके हैं कि रुबीना खुद को सही करने का स्कोप नहीं रखती हैं.

रुबीना द‍िलैक रुबीना द‍िलैक
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. वे शो जीतने का जश्न पूरे पर‍िवार के साथ मना रही हैं. शो में सलमान खान की फटकार और घरवालों के झगड़ों का मजबूती से सामना करते हुए रुबीना ने आख‍िरकार शो जीत लिया. इस जीत के लिए उन्होंने अपने ऑड‍ियंस का शुक्र‍िया अदा किया. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि बिग बॉस 14 ट्रॉफी जीतने में उन्हें सबसे ज्यादा मदद किससे मिली. 

Advertisement

पिंकव‍िला के साथ बातचीत में रुबीना ने उस वजह का जिक्र किया जिसने उन्हें जीत का सेहरा पहनाया है. उन्होंने कहा- 'हां, मुझमें काफी खामियां हैं और मैं गलती करने से या उन्हें बताने से कतराती नहीं हूं क्योंकि ये मुझे खुद को समझने में मदद करता है और अपनी गलतियों से ही मैं सीख सकती हूं. तो जब आप सीखने के लिए अपना दिल खुला रखते हैं तो आपमें विकास करने की भी जगह होती है'. शो में रुबीना को कई बार उनके व्यवहार के लिए फटकार मिली है. रुबीना के कंपटीटर राहुल वैद्य यह कई बार कह चुके हैं कि रुबीना खुद को सही करने का स्कोप नहीं रखती हैं. 

रुबीना ने कहा- ब‍िग बॉस ने उनका र‍िलेशनश‍िप बचाया  

वहीं इससे पहले रुबीना दिलैक ने आजतक से बातचीत में कहा था कि बिग बॉस ने अभ‍िनव शुक्ला के साथ उनके रिलेशनश‍िप को बचाया है. रुबीना का कहना है कि वो अपनी जिंदगी को लेकर कभी इतनी बातचीत नहीं करती थी. मैं एक प्राइवेट पर्सन थी. पर इस शो ने उन्हें जिंदगी के बारे में बातचीत करना सिखाया. वे कहती हैं- मैंने अपने दर्शकों के सामने सबकुछ कहा, हर मुद्दे पर चर्चा की ओर इसे लेकर मैं खुश हूं. 

Advertisement

जब रुबीना से पूछा गया कि उनका आगे का क्या प्लान है, तो इस पर उन्होंने कहा, 'फिलहाल मैं ट्रॉफी जीतने के बाद सेलिब्रेशन कर रही हूं, आगे क्या होगा नहीं पता. पर उम्मीद है कि कई अच्छी चीजें होंगी.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement