
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक कोरोनावायरस से जंग जीतकर वापसी के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस इसी महीने कोविड-19 पॉजिटिव आई थीं, जिसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश, शिमला के घर में खुद को क्वारनटीन कर लिया था. थोड़े दिनों के बाद अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं. उन्होंने खुद को 19 से भी ज्यादा दिनों से क्वारनटीन किया हुआ है. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह फैन्स को बताती नजर आ रही हैं कि आखिर उन्हें कोविड-19 से जल्दी रिकवर होने के लिए क्या करना चाहिए? इसके अलावा उन्होंने उन पांच चीजों के बारे में बताया है, जिन्हें कर वह रिकवरी की ओर तेजी से बढ़ रही हैं.
रुबीना ने शेयर किया वीडियो
रुबीना दिलैक ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह नीले रंग का प्रिंटेड कुर्ता पहने नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "मैं पिछले 19 से भी ज्यादा दिनों से क्वारनटीन हूं. लेकिन आज मैं आप सभी को उन पांच चीजों के बारे में जानकारी देने वाली हूं, जिन्हें करने से मैं तेजी से इस वायरस से रिकवर कर रही हूं. सबसे ज्यादा जरूरी है इसमें अपनी पसंद का म्यूजिक सुनना और खुश रहना."
वीडियो के बैकग्राउंड में 'गुजर जाएगा' कविता चल रही है. रुबीना वीडियो में दिखाती नजर आ रही हैं कि रिकवर होने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है, अच्छी डायट. उन्होंने हेल्दी खाया. खूब सारा पानी पिया, योग किया और दवाएं समय पर लीं. सबसे जरूरी अपनी पसंद का उन्होंने म्यूजिक सुना.
कैसे कोरोना से जंग लड़ रहीं रुबीना दिलैक, बताते हुए रोने लगीं, वीडियो वायरल
रुबीना ने किया था फैन्स का शुक्रिया अदा
हाल ही में रुबीना दिलैक ने एक वीडियो पोस्ट कर फैन्स को बताया था कि आखिर वह अपना क्वारनटीन किस तरह बिता रही हैं. फैन्स और पेरेंट्स का शुक्रिया अदा करते हुए रुबीना दिलैक काफी इमोशनल भी होती नजर आई थीं. इसके अलावा वह बहन संग क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करती दिखी थीं. सोशल मीडिया पर रुबीना एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर रही हैं. इस समय रुबीना कोविड-19 से रिकवर करने की जल्द से जल्द कोशिश में जुटी हैं.