Advertisement

Rubina Dilaik के बढ़ते वजन का ट्रोल्स ने उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस ने लगाई क्लास

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने सोमवार की शाम बेहद ही गुस्से में एक पोस्ट किया है. रुबीना का यह पोस्ट इन हेटर्स के लिए है, जो बार-बार उनकी वजन को लेकर उन्हें बॉडी शेम कर रहे हैं. रुबीना ने करारा जवाब देते हुए ऐसे फैंस को Pseudo Fans तक कह डाला है.

रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • फैंस से नाराज हैं रुबीना दिलैक
  • मोटापे का उड़ा रहे हैं मजाक

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपने वजन को लेकर कर रहे बॉडी शेमिंग पर हेटर्स की जमकर क्लास लगाई है. उन्होंने एक स्ट्रॉन्ग मेसेज के साथ उन लोगों को अड्रेस किया है, जो उनके वजन पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. साथ ही रुबीना ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्हें लगातार नफरत भले मेल्स और भद्दे मेसेजेस का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

नोट लिख जाहिर किया गुस्सा 

ट्विटर का सहारा लेते हुए रुबीना ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने एक नोट के जरिए अपनी बात कही है. नोट पर रुबीना लिखती हैं, डियर चाहने वाले, मैंने यह नोटिस किया है कि मेरा बढ़ता वजन आपको परेशान कर रहा है. आप मुझे लगातार मेल्स और मेसेज भेज रहे हैं. अगर मैं कोई पीआर या पैपाराजी हायर न करूं, तो आपको मुझमें कोई टैलेंट नजर नहीं आता है. आप मुझे धमका रहे हैं कि आप मेरा फैन ग्रुप छोड़ देंगे क्योंकि मैं मोटी हो रही हूं. मैंने अच्छे कपड़े नहीं पहने हैं, मैं बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई मेहनत नहीं कर रही..

क्या Priyanka Chopra ले रहीं तलाक? एक्ट्रेस ने हटाया पति का नाम तो होने लगी चर्चा


 

 

गुस्से में कहा Pseudo Fans

Advertisement

मैं बेहद ही निराश हूं क्योंकि आपको मेरी फिजिकल अपीयरेंस मेरे टैलेंट और कमिटमेंट से ज्यादा महत्वपूर्ण लगती है. लेकिन मेरे पास आपके लिए गुड न्यूज है, यह मेरी जिंदगी है और मैं इसके एक फेज पर हूं. आप भी मेरे उसी फेज का हिस्सा हैं. मैं अपने फैंस की रिस्पेक्ट करती हूं, तो इसलिए खुद को मेरा फैन न कहें. इस नोट के साथ रुबीना कैप्शन में लिखती हैं,“Dear Pseudo Fans.” 

दुबई फैशन शो में टीवी की बहू प्रेरणा, पहचान पाना हुआ मुश्किल

कोविड रिकवरी के दौरान बढ़ा वजन 
सितंबर महीने में रुबीना ने यह बात कबूली थी कि कोविड रिकवरी के दौरान उनका वजन सात किलो बढ़ गया था, जिसके बाद वे काफी असहज हो गई थीं. अपनी ऑफ शोल्डर गाउन वाली तस्वीर शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा था, मैं खुद से प्यार करने की कोशिश कर रही हूं, जब मुझे यह अहसास हुआ कि परफेक्ट बॉडी या पतली बॉडी आपको परिभाषित नहीं करती है कि आप कौन हैं. कोविड रिकवरी के दौरान मेरा सात किलो वजन बढ़ा है.मैं बहुत असहज और लो कॉन्फिडेंट हो गई हूं. अपने 50 किलो वाले शेप को वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत व स्ट्रगल कर रही हूं लेकिन.. मेरे प्यारा दोस्तों मैं यहां यही कहना चाहूंगी कि वजन को केवल अपने हेल्थ तक ही सीमित रहने दें न कि लुक्स पर.. अपने बॉडी को लेकर उदार बनें. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement