Advertisement

'भैंस हो गई है' बॉडी शेमर को Rubina Dilaik की फटकार, बोलीं- फर्क नहीं पड़ता पर...

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों हॉलिडे पर हैं. रुबीना को उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आपको मालूम है रुबीना बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं. कोरोना के बाद रुबीना का वजन बढ़ा था. तब उन्हें हेटर्स ने काफी ताने मारे थे. इस पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.

रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST
  • बिग बॉस 14 की विनर रही हैं रुबीना
  • बॉस लेडी का रुबीना को मिला है टैग

बॉस लेडी रुबीना दिलैक टीवी की मोस्ट लव्ड एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वे ट्रोलिंग का शिकार नहीं होती हैं. बाकी एक्ट्रेसेज की तरह रुबीना भी बॉडी शेम हुई हैं. रुबीना ने एक इंटरव्यू में बॉडी शेमर को करारा जवाब दिया है.

याद हो, पिछले साल रुबीना को कोरोना हुआ था. इसके बाद रिकवरी टाइम में एक्ट्रेस का काफी वजन बढ़ गया था. रुबीना ने सोशल मीडिया पर हेटर्स की क्लास भी लगई थी. ऑनलाइन ट्रोलिंग पर रुबीना ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो कमेंट्स नहीं पढ़ती हैं. उन्हें फर्क नहीं पड़ता लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. खासतौर पर ट्रोल्स. 

Advertisement

Lock Upp: एक्स-बॉयफ्रेंड ने किया मेंटली अब्यूज, 'कैदी' Saisha Shinde ने बयां की दर्द भरी दास्तां
 

हेटर्स को रुबीना का मुंहतोड़ जवाब
एक्ट्रेस ने कहा- ट्रोल्स मेरे दिमाग पर तब असर करते हैं जब मेरी फैमिली इसमें इनवॉल्व हो जाती है. हेटर्स मेरी मां, बहन और अभिनव शुक्ला के पेज खोज निकालते हैं और उन्हें निशाना बनाते हैं. मुझे कुछ इफेक्ट नहीं करता. लेकिन अभिनव, मेरे पेरेंट्स, बहन के बारे में सुनना मेरे दिमाग पर असर करता है. अगर वे अफेक्ट होते हैं तो मैं भी होती हूं. तब जाकर मैंने इस मुद्दे पर रिएक्ट किया था. 

9 साल तक दिए ऑडिशन, TV एक्टर होने के सुने ताने, कैसे Shantanu Maheshwari को मिली Gangubai Kathiawadi?
 

बॉडी शेमिंग पर बोलते हुए रुबीना बोलीं- तुम एक्स्ट्रा इंच गेन करते हो और वे कमेंट करने लगते हैं- अरे बुढ्ढी लगने लगी है. चार्म चला गया है. देखो वो कैसे चल रही है. अरे भैंस हो गई है. रुबीना का कहना है कि काफी सारे सेलेब्स इन बातों से अफेक्ट होते हैं लेकिन वो इसके खिलाफ खड़े नहीं होते. एक कलाकार के पास प्रिवलेज होता है कि वो सोसायटी में बदलाव लाए, उन्होंने अपनी आवाज उठाकर बदलाव लाने की कोशिश की.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement