Advertisement

BB: नहीं काम आया रुबीना दिलैक का 'ब्रह्मास्त्र', टास्क में झेलनी पड़ी हार

बिग बॉस ने दो टीमें बनाईं. टीम A और टीम B.टीम A में पवित्रा पुनिया, निशान मलकानी, एजाज खान, राहुल वैद्य शामिल थे. वहीं टीम B में जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, शहजाद देओल, जान कुमार सानू थे. संचालक निक्की तंबोली को बनाया था.

रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

बिग बॉस कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक अपनी क्यूट हरकतों की वजह से चर्चा में छाई हुई हैं. बिग बॉस द्वारा इस हफ्ते दिए गए टास्क बीबी फार्म लैंड में रुबीना की टाम हार गई. हालांकि उनकी पूरी टीम ने ये टास्क जीतने की भरपूर कोशिश की. टास्क जीतने के लिए रुबीना ने आखिरी दांव भी खेला, उन्होंने ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल किया. बावजूद इसके रुबीना की टीम ये टास्क हार गई.

Advertisement

क्या था बीबी फार्म लैंड टास्क?
इस टास्क के तहत, बिग बॉस ने दो टीमें बनाई. टीम A और टीम B .टीम A में पवित्रा पुनिया, निशान मलकानी, एजाज खान, राहुल वैद्य शामिल थे. वहीं टीम B में जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, शहजाद देओल, जान कुमार सानू थे. बिग बॉस ने इस टास्क की संचालक निक्की तंबोली को बनाया था. टास्क के अनुसार, जिस भी टीम का गार्डन बड़ा और खूबसूरत होना था, वो ये टास्क जीतती. सीनियर्स हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान दुकानदार बने थे. जिनसे कंटेस्टेंट्स को गार्डन बनाने के लिए फूल, मिट्टी और घास लेनी थी.

रुबीना ने टीम से बातचीत करते हुए प्लानिंग की थी. कहा था कि हारने की कगार पर हम ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल करेंगे. विरोधी टीम के गार्डन पर अंत पर कूड़ा फेंक देंगे. जिससे कि उनका गार्डन बदसूरत दिखेगा. अंत में जब दोनों टीमों ने एक-दूसरे के गार्डन तो तहस-नहस किया तो रुबीना-जैस्मिन ने टीम ए के गार्डन में कूड़ा फेंक दिया. अब पूरा फैसला निक्की तंबोली के हाथ में था कि वे किसे विजेता बनाए. निक्की ने टीम ए को विनर बनाया. कूड़े पर सफाई देते हुए निक्की ने कहा कि कीचड़ में ही कमल खिलता है. विरोधी टीम ने निक्की पर बायस्ड होने का आरोप लगाया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
जीत के साथ ही टीम A के चारों सदस्यों को इम्यूनिटी मिल गई है. वे नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गए हैं. वहीं टीम B में शामिल रुबीना, दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन, जान कुमार सानू और शहजाद देओल नॉमिनेट हुए हैं. देखना होगा सारा गुरपाल के बाद अब कौन सा सदस्य बेघर होता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement