Advertisement

नए शो 'जादू तेरी नजर' का TRP में बोलबाला, पहले ही हफ्ते मारी बाजी, कम हुआ 'अनुपमा' का क्रेज

फैंस रुपाली गांगुली के शो की वही घिसी पिटी कहानी और रोना धोना देखकर बोर हो चुके हैं. तभी तो नए शोज आकर इसका टफ कॉम्पिटिशन बन रहे हैं. सीरियल 'जादू तेरी नजर की' ने इस हफ्ते की रेटिंग में सरप्राइज एंट्री मारी है. 18 फरवरी को शो का प्रीमियर हुआ था.

रुपाली गांगुली-इबाद खान और खुशी दुबे रुपाली गांगुली-इबाद खान और खुशी दुबे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

एक वक्त था जब रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' टीआरपी में छाया रहता था. नबंर 1 शो की पोजिशन पर सीरियल का दबदबा रहता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. टीवी के दूसरे शोज से 'अनुपमा' को जबरदस्त टक्कर मिल रही है. इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में 'अनुपमा' को दूसरे नंबर पर खिसकना पडा है. 'उड़ने की आशा' शो नंबर 1 पर काबिज है. 

Advertisement

फीका पड़ा 'अनुपमा' का चार्म

बार्क रेटिंग में न्यू लॉन्च हुए सुपरनैचुरल शो 'जादू तेरी नजर' ने धमाकेदार एंट्री मारी है. लिस्ट में ये चौथे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'. पांचवे स्थान पर 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' ने जगह बनाई है. सीरियल 'उड़ने की आशा' के लीड एक्टर कंवर ढिल्लो और नेहा हरसोरा हैं. ये सीरियल जबसे शुरू हुआ है इसने 'अनुपमा' को जबरदस्त टक्कर दे रखी है.

वहीं फैंस रुपाली गांगुली के शो की वही घिसी पिटी कहानी और रोना धोना देखकर बोर हो चुके हैं. तभी तो नए शोज आकर इसका टफ कॉम्पिटिशन बन रहे हैं. करंटली, शो में राही और प्रेम की शादी का ट्रैक चल रहा है. कोठारी फैमिली की स्टोरीलाइन ने 'अनुपमा' शो की कहानी में भरपूर ड्रामा ऐड किया है.

'जादू तेरी नजर' का चला जादू

Advertisement

सीरियल 'जादू तेरी नजर की' ने इस हफ्ते की रेटिंग में सरप्राइज एंट्री मारी है. 18 फरवरी को शो का प्रीमियर हुआ था. इसमें जायद इबाद खान और खुशी दुबे लीड रोल में नजर आते हैं. सीरियल 2.0 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर छाया हुआ है. ये कहानी है गौरी और विहान की. अभी दोनों अपनी शक्तियों से बेखबर हैं. गौरी डायन वंश का विनाश करना चाहती है. वहीं विहान का मकसद काली शक्तियों पर राज करने का है.

शो की दिलचस्प कहानी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. खुशी ने इससे पहले नागिन, कैसा ये प्यार है, बा बहू और बेबी, कसम से, राखी, रिश्ते की डोर जैसे शोज में काम किया है. ओटीटी शो आशिकाना में उनका काम सराहा गया था. वहीं इबाद खान ने सुहागन चुड़ैल, गुनाह और आशिकाना जैसे शोज किए हैं. वो और खुशी पहले भी साथ काम कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement