Advertisement

Rupali Ganguly को मिला बड़ा मौका, सेलेब्र‍िटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने किया फोटोशूट

डब्बू रतनानी संग रुपाली गांगुली ने जो फोटोशूट किया है, उसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रुपाली ने फोटोज शेयर करते हुए डब्बू रतनानी का शुक्रिया अदा भी किया है.

रुपाली गांगुली, डब्बू रतनानी रुपाली गांगुली, डब्बू रतनानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • रुपाली गांगुली का डब्बू संग फोटोशूट
  • फैन्स संग शेयर कीं फोटोज
  • शहनाज गिल के साथ कर चुके हैं डब्बू शूट

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी सोशल मीडिया पर अक्सर सेलेब्स संग फोटोशूट्स शेयर करते हैं. इस बार कोई और नहीं, बल्कि अपनी अनुपमा संग इन्होंने फोटोज शेयर की हैं. रुपाली गांगुली ने भी इन फोटोज को शेयर किया है. टीवी इंडस्ट्री की रुपाली गांगुली जानी-मानी अभिनेत्री हैं. आजकल इनका शो 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में काफी अच्छी रैंकिंग रख रहा है. दर्शकों के बीच इसकी पॉपुलैरिटी देखने को मिल रही है. इसमें आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स हर किसी के बीच चर्चा का पात्र बने हुए हैं. 

Advertisement

डब्बू संग रुपाली का फोटोशूट
डब्बू रतनानी संग रुपाली गांगुली ने जो फोटोशूट किया है, उसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रुपाली ने फोटोज शेयर करते हुए डब्बू रतनानी का शुक्रिया अदा भी किया है. रुपाली ने लिखा, "फ्रेम में मैजिक कैसे दिखाना है, यह शख्स अच्छी तरह से जानते हैं. इनके साथ शूट करने में हमेशा से ही मजा आया है." फोटोज में देखा जा सकता है कि रुपाली गांगुली साड़ी में नजर आ रही हैं. 

पहली फोटो में रुपाली गांगुली ने कॉटन सिल्क पहनी है, जिसपर गोल्डन चौड़ा बॉर्डर है. बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप से नैचुरल लुक दिया है. इस मस्टर्ड कलर की साड़ी के साथ रुपाली ने प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया है, जिसकी बाजू पर टैसल्स लगे हुए हैं. माथे पर लाल बिंदी लगाई है और पिंक लिपस्टिक से अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ है. 

Advertisement

Rupali Ganguly Birthday: 45 साल की होने जा रहीं टीवी की अनुपमा, फैंस से मांगा स्पेशल गिफ्ट

वहीं, दूसरी फोटो में रुपाली गांगुली ने हल्के पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी है. बेज कलर का ही साड़ी के साथ का ब्लाउज कैरी किया हुआ है. मेकअप और बाकी का लुक रुपाली का पहले वाली साड़ी के साथ का ही है. फैन्स के बीच रुपाली गांगुली के इस फोटोशूट की काफी चर्चा हो रही है. फोटोज में देख सकते हैं कि रुपाली गांगुली के साथ सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि रुपाली गांगुली से पहले डब्बू रतनानी के साथ शहनाज गिल ने फोटोशूट किया था, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement