Advertisement

'अनुपमां' में रूपाली गांगुली से पहले ये एक्ट्रेस थी मेकर्स की पहली पसंद, इस वजह से किया इनकार

क्या आप जानते हैं कि रूपाली गांगुली से पहले मेकर्स ने अमी त्रिवेदी को इस रोल के लिए सिलेक्ट किया था? इस समय अमी, राजन शादी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. 

अनुपमा और अमी त्रिवेदी अनुपमा और अमी त्रिवेदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • अमी त्रिवेदी की जगह रूपाली ने निभाया अनुपमां का रोल
  • 'ये रिश्ता...' में नजर आएंगी अमी

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमां' में रूपाली गांगुली, मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना दर्शकों का अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले साल जुलाई में यह सीरियल टीवी पर प्रसारित होना शुरू हुआ था. दिलचस्प स्टोरीलाइन और शानदार कास्ट के कारण यह सीरियल टीआरपी चार्ट्स में बना हुआ है. 

अमी को हुआ था 'अनुपमां' का किरदार ऑफर
अनुपमां का किरदार करोड़ों लोग पसंद कर रहे हैं और रूपाली गांगुली इस किरदार में अपनी पूरी जान डालती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस को भी फैन्स का बेशुमार प्यार मिल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रूपाली गांगुली से पहले मेकर्स ने अमी त्रिवेदी को इस रोल के लिए सिलेक्ट किया था? इस समय अमी, राजन शादी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

राजन शाही ने अमी द्वारा दिए गए ऑडिशन को काफी पसंद किया था. उन्होंने कहा था कि वह उन्हें वो रोल ऑफर करेंगे जो उनके लिए बेस्ट होगा. राजन ने अमी को दिया वादा पूरा किया और उन्हें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर्षद चोपड़ा की मां का किरदार ऑफर हुआ. शो में इस समय लीप देखने को मिल रहा है. अमी त्रिवेदी आखिरी बार 'टेडी मेडी फैमिली' में नजर आई थीं. 

11 साल की उम्र में पहली बार अष्टमी के दिन पहनी थी साड़ी, अनुपमा फेम रुपाली ने शेयर की यादें

अमी त्रिवेदी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. इन्हें 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'पापड़ पोल' और 'चिड़िया घर' में नजर आ चुकी हैं. दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने वाली अमी अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आएंगी. 'अनुपमां' भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रयि है. हर दिन यह शो काफील दिलचस्प मोड़ लेता नजर आ रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement