Advertisement

'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली ने किया 'बधाइयां दो' पर जबरदस्त डांस, फैंस हुए खूब एंटरटेन

टीवी की मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेस रूपाली गांगुली जितना अपने फैंस को सीरियल में एंटरटेन करती हैं. उतना ही एंटरटेन करती है अपने सोशल मीडिया पर. वह अपने फैंस के साथ कई मजेदार रील्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने भाई के साथ शानदार डांस करते हुए रील शेयर की है.

राजकुमार राव की फिल्म के गाने बधाईयां दो पर रुपाली गंगुली ने किया भाई के साथ धमाकेदार डांस राजकुमार राव की फिल्म के गाने बधाईयां दो पर रुपाली गंगुली ने किया भाई के साथ धमाकेदार डांस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • भाई के साथ मनाई रूपाली ने रील
  • बधाईयां दो पर भाई का डांस
  • ग्रीन लहंगे में रूपाली गांगुली

रूपाली गांगुली टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. रूपाली को डांस करने का काफी शौक है और उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई डांस वीडियो शेयर किए हैं.

बधाईयां दो पर रूपाली का डांस

सीरियल की पूरी कास्ट के साथ रूपाली मजेदार रील बनाती आई हैं. इस बार रूपाली ने अपने भाई के साथ रील शेयर की है, जिसमें उन्होंने राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म के गाने बधाईयां दो पर अपना डांस वीडियो शेयर किया था.

Advertisement

ओ अंटावा गाने पर रुबीना दिलैक के डांस मूव्स, फैंस को किया इम्प्रेस

भाई के साथ रूपाली ने शेयर की रील

शेयर किए वीडियो में रूपाली ने डार्क ग्रीन कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है. जिसमें वह अपने भाई विजय गांगुली के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने को विजय ने कोरियोग्राफ किया है और रूपाली ने अपने भाई की कोरियोग्राफी की काफी तारीफ भी की है.

Aditya Narayan और Shweta Agarwal का मैटरनिटी शूट, मोनोक्रोम फोटो में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

रूपाली को अपने भाई पर है गर्व

रील शेयर करते हुए रूपाली ने लिखा- मेरे भाई के साथ मेरी पहली डांसिंग रील. यह उनकी कोरियोग्राफी है. उनके द्वारा किए गए शानदार काम के लिए उन पर बहुत गर्व है. चकाचक और अब यह गाना. लविंग इट @vijayganguly .बधाई हो का हुक स्टेप करें और हमें टैग करें. #BadhaaiDoChallenge, जो रील मुझे पसंद आएगी उसे मैं शेयर करूंगी. अगर आप एक अच्छे डांसर हैं, तो इस गाने पर रील बनाकर रूपाली की प्रोफाइल पर आने का मौका पा सकते हैं.

Advertisement

फैंस को पसंद आई रूपाली की रील

अनुपमा शो में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी की फैंस खूब तारीफ करते आ रहे हैं. गौरव खन्ना के साथ भी रूपाली अक्सर कई रील शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने किशोर कुमार के गाने पर गौरव के साथ एक रील शेयर की थी. जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement