
सीरियल 'अनुपमां' नंबर वन शो बना हुआ है. सीरियल में रूपाली गांगुली छाई हुई हैं. शो में वह अनुपमा के किरदार में नजर आ रही हैं. रूपाली का कैरेक्टर शो में काफी स्ट्रॉन्ग दिखाया गया है. वह इस शो में अहम किरदार निभाती हैं. रूपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैन्स के साथ तस्वीरों और वीडियो के जरिए काफी कनेक्टेड भी रहती हैं. हाल ही में रूपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनका मॉडर्न लुक देखने को मिला. उनके इस लुक को उनके फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही रूपाली ने अपना वीकेंड प्लान भी बताया.
रूपाली ने शेयर की फोटो
रूपाली ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "वीकेंड आ चुका है. अपने पार्टनर की अलमारी में से उसकी ओवरसाइज शर्ट निकालकर पहनने का मौका आप ले सकते हैं. अपने अंदर का काउच पटेटो बाहर निकाल सकते हैं. आप भी मुझे अपना वीकेंड प्लान बताइए." फोटोज में आप देख सकते हैं कि रूपाली ने ब्लू जीन्स के साथ ऑफ व्हाइट कलर की शर्ट कैरी की है. साथ ही हील्स पहनी हैं.
'अनुपमां' सीरियल टीआरपी के मामले में काफी समय से टॉप पर बना हुआ है और इसकी वजह से लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. उनके इस इस किरदार को उनके फैन्स बेहद पसंद करते हैं. वैसे रूपाली की जगह इस सीरियल में पहले अमी त्रिवेदी को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन बात नहीं बन सकी थी.
'अनुपमां' में रूपाली गांगुली से पहले ये एक्ट्रेस थी मेकर्स की पहली पसंद, इस वजह से किया इनकार
एक्ट्रेस रूपाली का जन्म कोलकाता में हुआ था. वह फिल्म डायरेक्टर अनिल गांगुली की बेटी हैं. रूपाली ने केवल सात साल की उम्र में फिल्म 'साहेब' में काम किया था. जहां उनको बेहद प्यार मिला और अब उनको 'अनुपमां' सीरियल से भी काफी प्यार मिल रहा है और वह काफी चर्चा में हैं.