Advertisement

Rupali Ganguly weight loss tips: कैसे कम करें वजन? अनुपमा फेम रूपाली की सलाह सुनते ही मान जाएंगे आप

रूपाली के इस वीडियो पर फैन्स कॉमेंट कर रहे हैं. फैन्स को वीडियो में उनके एक्स्प्रेशन्स काफी क्यूट लग रहे हैं. अब तक रूपाली के वीडियो पर 30 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

रूपाली गांगुली रूपाली गांगुली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • रूपाली ने दी फैन्स को खास सलाह
  • शेयर किया मजेदार वीडियो
  • हो रहा है वायरल

टीवी की पॉपुलर बहु 'अनुपमा' उर्फी रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. फैन्स के साथ कनेक्ट करने का उन्होंने तरीका ढूंढ लिया है. खुद के फोटोशूट्स और फनी वीडियोज वह अक्सर शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में रूपाली गांगुली ने खुद का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उन लोगों पर तंज कसती नजर आ रही हैं जो दूसरे लोगों को वजन कम करने की सलाह देते हैं. 

Advertisement

रूपाली का वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में रूपाली पूछती हैं कि मैं काफी चबी हो गई हूं मुझे वजन कम करने के लिए क्या करना चाहिए. इसपर उन्हें कहा जाता है कि चीनी कम खाओ, लेकिन रूपाली ऐसा करने से इनकार कर देती हैं. फिर उन्हें वर्कआउट करने की सलाह मिलती है. इसके बारे में रूपाली का कहना होता है कि यह करने का उनका मन नहीं. आगे बढ़ो. वीडियो के कैप्शन में रूपाली ने लिखा, "आपका जो मन है करें, वह खाइए. और अगर कोई आपको लेक्चर देने की कोशिश करे तो उसे भी खा जाइए."

रूपाली के इस वीडियो पर फैन्स कॉमेंट कर रहे हैं. फैन्स को वीडियो में उनके एक्स्प्रेशन्स काफी क्यूट लग रहे हैं. अब तक रूपाली के वीडियो पर 30 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. रूपाली की दोस्त डेलनाज ने कॉमेंट कर हंसने वाली इमोजीज बनाई हैं. 

Advertisement

ग्लैमरस हुईं टीवी की 'अनुपमा', Rupali Ganguly का स्टाइलिश अवतार देख उड़े फैंस के होश- पूछा कौन है ये?

इससे पहले रूपाली का एक ग्लैमरस फोटोशूट वायरल हुआ था, जिसमें वह मस्टर्ड कोट-सूट पहने नजर आ रही थीं. रूपाली की धीरे-धीरे छवि बहू से बेब वाली बनती नजर आ रही है. रियल लाइफ में रूपाली काफी ग्लैमरस हैं. फैन्स के बीच इनका 'अनुपमा' में किरदार काफी पॉपुलर हो चुका है. टीआरपी लिस्ट में भी रूपाली के इस शो ने जगह बनाई हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement