Advertisement

नए अंदाज में दिखेगा 'सा रे गा मा पा'

'जीटीवी सा रे गा मा पा' की चार साल बाद छोटे परदे पर वापसी हो रही है. इस बार यह रियलिटी शो नए अंदाज में नजर आएगा और इसे युवा तेवरों से लबरेज करने की भरपूर कोशिश की गई है. मेंटॉर के तौर पर मिका सिंह, साजिद-वाजिद और प्रीतम चक्रवर्ती नजर आएंगे. 

नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

जीटीवी 'सा रे गा मा पा' की चार साल बाद छोटे परदे पर वापसी हो रही है. इस बार यह रियलिटी शो नए अंदाज में नजर आएगा और इसे युवा तेवरों से लबरेज करने की भरपूर कोशिश की गई है.

शो में मेंटॉर के तौर पर मिका सिंह , साजिद-वाजिद और प्रीतम चक्रवर्ती नजर आएंगे. इस बार खास बात यह कि चुने गए कंटेस्टेंट्स को दोहरी कसौटी से गुजरना होगा. मेंटॉर के अलावा 30 सदस्यों की एक ज्यूरी होगी जो प्रतिभागियों को विभिन्न पैमानों पर आंकेगी. उसके बाद प्रतिभागियों को मेंटॉर की कसौटी पर खरा उतरना होगा.

Advertisement

चौदह शहरों के 50,000 प्रतिभागियों के आठ हफ्ते तक ऑडिशंस लिए गए हैं. जिनमें से टॉप गायकों को चुना गया है. शो पहले से अलग कैसे है, इस बारे में साजिद बताते हैं, 'पहले प्रतिभागी आते थे तो पांव छूते थे, बोलते हुए घबराते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. इस बार आए लोग बोल्ड और स्मार्ट हैं. वे झटपट जवाब देते हैं. वे अपने साथ इंस्ट्रूमेंट लेकर आए और इन सब बातों ने शो का लेवल हाई कर दिया है.'

किसी सिंगर की खासियत के बारे में वाजिद बताते हैं, 'वह सच्चा सिंगर होना चाहिए. उसकी आवाज ओरिजनल होनी चाहिए क्योंकि तकनीकी रूप से जितनी भी मेहनत कर ली जाए लेकिन मशीन किसी को सिंगर नहीं बना सकती.'

यही नहीं, इस बार शो में दूर-दराज के इलाकों से आए प्रतिभागियों की संख्या भी अच्छी-खासी नजर आने वाली है. मेंटॉर प्रीतम कहते हैं, 'ओडिसा के दूर-दराज के इलाकों से लेकर राजस्थान के छोटे से गांव तक के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. यह अच्छा लगता है कि संगीत की पहुंच सारी सीमाएं लांघ रही हैं.' हालांकि तीनों मेंटॉर ने माना की दिल्ली में सबसे ज्यादा टैलेंटेड लोग आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement