
साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस लवी सासन दूसरी बार मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने एक बार फिर बेटे को जन्म दिया है. इससे पहले भी वे एक बेटे की मां हैं. घर में नन्हे मेहमान के आने से लवी और उनके पति कौशिक कृष्णामूर्ति बेहद खुश हैं.
लवी ने अपने जन्मदिन पर दिया बेटे को जन्म
खास बात ये है कि लवी ने दूसरे बेटे को अपने बर्थडे के दिन जन्म दिया है. इससे उनका सेलिब्रेशन दोगुना हो गया है. लवी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अपनी खुशी जाहिर की. लवी ने कहा कि वे और कौशिक काफी खुश हैं. अब उनकी जिंदगी में तीन स्पेशल लोग हैं, उनके पति और दो बेटे.
Rahul-Disha Reception: अली-जैस्मिन से अर्जुन बिजलानी तक, पहुंचे ये सितारे
लवी ने कहा- मेरे सास ससुर लड़की चाहते थे लेकिन भाग्य ने कुछ और ही सोचा था. मेरे जन्मदिन के दिन बच्चा पैदा हुआ है. अब हर साल घर में बड़ा सेलिब्रेशन करने की हमें एक वजह मिल गई है. लवी ने बताया कि उनकी नॉर्मल डिलीवरी हुई है. लवी से जब पूछा गया कि उनका बेटा रॉयस छोटे भाई के आने से कितना एक्साटेड हैं? इस पर लवी ने कहा- जब बेबी डिलीवर हुआ तो वीडियो कॉलिंग के जरिए हमने उसे बेबी को दिखाया और बताया कि ये तुम्हारा छोटा भाई है.
Rahul Disha dance: वेडिंग रिसेप्शन में राहुल-दिशा का स्वैग, डांस फ्लोर पर जमकर थिरके, VIDEO
'रॉयस कंफ्यूज दिखा और स्माइल के साथ बेबी को देखता रहा. वो अभी बहुत छोटा है लेकिन उसकी आंखों में छोटे भाई के आने की खुशी साफ झलकती है. वो मेरे बिना मेरे सास ससुर के साथ शांति से रहता है. वो हमारे घर पर आने का इंतजार कर रहा है.'